IRCTC का रोमांटिक उदयपुर टूर पैकेज! करवा चौथ पर पत्नी को दें यादगार तोहफा

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 06, 2025

इस बार करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा। इस दिन लोग व्रत और पूजा तो करते ही साथ में कहीं घूमने का प्लान जरुर करते हैं। कपल्स घूमने के लिए कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं। यदि आप भी करवा चौथ पर किसी खास ट्रिप पर जाना चाहती हैं, तो यह टूर पैकेज आपके लिए बेहद काम का है। भारतीय रेलवे के इस टूर पैकेज से यात्रा कर सकते हैं। अगर आप झीलों के शहर उदयपुर में घूमना चाहती हैं, तो आप जल्दी से इस टूर पैकेज को बुक कर सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस पैकेज में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली है।

राजस्थान टूर पैकेज

- इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से 9 अक्टूबर से हो रही है।

- अगले दिन आप पूरा दिन होटल में गुजार सकती हैं।

- इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हो रही है और इसका नाम DELHI TO UDAIPUR RAIL TOUR PACKAGE है।

- इस पैकेज में आप 3 रात और 4 दिन आप उदयपुर में बिता सकते हैं।

- पैकेज में ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी। पैकेज शुरु होने के बाद से आप हर गुरुवार इस पैकेज से यात्रा कर सकते हैं।

- इसमे में आपको कैब से घूमने के लिए सुविधा मिलेगी।

क्या पैकेज फीस है

- अगर आप 3AC कोच में टिकट बुक करती है, तो पैकेज फीस ज्यादा है। आपको प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8,290 रुपये है।

- अगर स्लीपर कोच में टिकट बुक करती हैं, तो पैकेज फीस 5,970 रुपये प्रति व्यक्ति है।

- आप इस पैकेज से फैमिली के साथ भी यात्रा का प्लान कर सकती हैं।

- वहीं, पैकेज में बच्चों के लिए फीस 5,310 रुपये है।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

- 3AC कोच या स्लीपर कोच में आने-जाने टिकट का खर्चा।

- होटल में लाने और ले जाने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।

- एक रात के लिए उदयपुर में होटल मिलेगा।

- 2 दिन का नाश्ता मिलेगा। रात के खान और दोपहर के खाने के लिए अलग से पैसे देने होंगे।

- अगर आप होटल में कोई पर्सनल सुविधा लेंगे तो इसके पैसे आपको अपनी जेब से देने होंगे।

- किसी भी जगह पर घूमने के लिए एंट्री फीस लगती है, उसके पैसे आपको देने होंगे।

- पैकेज में टूर गाइड नहीं होगा।

प्रमुख खबरें

अमेरिका-यूरोप को लगा सबसे बड़ा झटका, मोदी-पुतिन ने मिलकर रूस के लिए UN में पलटा पूरा खेल

Mahaparinirvan Diwas | आंबेडकर की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित किया

Meerut में नौ वर्षीय दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास की सजा

Rajasthan: मुख्यमंत्री शर्मा ने जवाहर सर्किल पार्क में लोगों से संवाद किया