प्रेमिका ने प्रेमी के साथ वीडियो कॉल के दौरान की आत्महत्या; परिवार ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 23 वर्षीय एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ वीडियो कॉल के दौरान कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद उसे (प्रेमी) उत्पीड़न और ब्लैकमेल के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के एक सूत्र ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को टिटवाला इलाके में हुई।

टिटवाला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘‘हमने युवती के प्रेमी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रहे हैं। युवती के परिवार का आरोप है कि उसने इसी तरह कई और लड़कियों को धोखा दिया है।’’

अधिकारी ने युवती के परिवार के बयान का हवाला देते हुए बताया कि लड़का और लड़की की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। फिर दोनों के बीच दोस्ती हुई और दोनों के बीच रिश्ता बन गया।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रेमी ने तरह-तरह के बहाने बनाकर उसके गहने ले लिए थे। जब उसने गहने वापस मांगे तो उसने युवती का निजी वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।’’

अधिकारी ने बताया कि उत्पीड़न सहन न कर पाने के कारण युवती ने अपने घर में फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि युवती के परिवार ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने उसका फोन चेक किया तो पता चला कि जब उसने आत्महत्या की तो वह अपने प्रेमी के साथ वीडियो कॉल पर थी। अधिकारी ने बताया कि युवती का बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत