लड़कियों को राहुल गांधी से बचकर रहना चाहिए, आखिर केरल के पूर्व सांसद ने ऐसा क्यों कहा?

By अभिनय आकाश | Mar 30, 2021

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक दलों की तरफ से प्रचारों का दौर भी जारी है। इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी भी खूब हो रही है। लेकिन बयानों के दौर में केरल से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक बयान सामने आया है। केरल के पूर्व सांसद जॉयस जॉर्ज ने चुनावी रैली में राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि लड़कियों को राहुल गांधी से बचकर रहना चाहिए क्योंकि वह अभी अविवाहित हैं। 

इसे भी पढ़ें: पलक्कड़ में बोले PM मोदी, केरल की राजनीति का सबसे खराब सीक्रेट है UDF और LDF का दोस्ताना समझौता

दरअसल, विजयन सरकार में मंत्री और माकपा नेता एमएम मणि के लिए चुनाव प्रचार करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी अभी अविवाहित हैं और वह चर्चा करने के लिए सिर्फ लड़कियों के कॉलेज में जाते हैं। जॉर्ज ने कहा कि राहुल गांधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं और लड़कियों को उनसे डरना चाहिए।  

कांग्रेस हुई आगबबूला

केरल कांग्रेस ने जॉयस के बयान को महिला विरोधी बताते हुए इसका खंडन किया है। इसके साथ ही कहा है कि ऐसे बयानों से साफ होता है कि राज्य में अब सीपीएम चुनाव हारने जा रही है। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana