गेंद ज्यादा चिकनी होने से मिल रही है ज्यादा स्विंग: ट्रेंट बोल्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2019

टांटन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि मौजूदा विश्व कप में ज्यादा ‘चिकनी’ कूकाबुरा गेंद के कारण ज्यादा स्विंग मिल रही है जिससे गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का मुकाबला हो रहा है और कम स्कोर वाले मैच भी रोमांचक बन रहे हैं। बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में एकदिवसीय में अपना 150वां विकेट लेने वाले बोल्ट ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में अलग तरह की गेंद का इस्तेमाल हो रहा है। गेंद मे अलग तरह का चिकनापन है, उसे अलग तरह से पेंट किया गया हैइसलिए गेंद को थोड़ी ज्यादा स्विंग मिल रही है।’ उन्होंने कहा, ‘परिस्थितियां अच्छी है लेकिन मुझे लगता है कि शुरूआत में गेंद और बल्ले का बराबरी का मुकाबला होना चाहिए और यह देखना अच्छा है कि गेंद स्विंग हो रही है।’

इसे भी पढ़ें: मिशेल स्टॉर्क ने तोड़ा पाकिस्तान के इस गेंदबाज का रिकॉर्ड

बोल्ट ने भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में भी चार विकेट चटकाये थे। उन्होंने कहा कि दो नयी गेंद के इस्तेमाल होने से तेज गेंदबाज रिवर्स स्विंग नहीं करा पाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं एकदिवसीय में एक गेंद के इस्तेमाल को देखना चाहूंगा। मुझे लगता है कि रिवर्स स्विंग से आखिर के ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती। अब थोड़ी गलती का भी खामियाजा भुगतना पड़ता है। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज