गोवा के पूर्व मंत्री सोमनाथ जुवारकर का कोरोना वायरस के संक्रमण से निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2021

पणजी। गोवा के पूर्व मंत्री सोमनाथ जुवारकर का कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण निधन हो गया। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। जुवारकर 74 साल के थे। सूत्रों ने बताया ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जुवारकर का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली।’’ जुवारकर ने कांग्रेस के टिकट पर 1989 से 2002 तक पणजी के समीप तालीगाओ विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था।

इसे भी पढ़ें: संकट टला, दिल्ली के कुछ सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई

जुवारकर ने राज्य में प्रतापसिंह राणे और फ्रांसिस्को सरदिन्हा की अगुवाई वाली सरकारों में नागरिक आपूर्ति, सहकारी और परिवहन मंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी थीं। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमनाथ जुवारकर के निधन पर शोक जताया है और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति तथा उनके परिवार को यह दुख बर्दाश्त करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana