आज महंगा हो गया सोना और चांदी, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का क्या है भाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2021

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 58 रुपये की तेजी के साथ 47,039 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,981 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 175 रुपये की तेजी के साथ 60,362 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,187 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

इसे भी पढ़ें: ड्रैगन को झटका, चीन के आर्थिक वृद्धि में आई गिरावट; जानिए कारण

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,781 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.42 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस बाजार) में हाजिर सोने का भाव लाभ के साथ 1,781 डॉलर प्रति औंस हो गया जिससे यहां सोने की कीमतों में मजबूती आई।

प्रमुख खबरें

Thane में सामान ले जा रहे वाहन में लगी आग, कोई घायल नहीं

Priyanka Gandhi पहुंचेंगी अमेठी, चुनाव की रणनीति पर करेंगी चर्चा

Amethi में कांग्रेस कार्यालय पर हमला, कारों में तोड़फोड़, सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- मूकदर्शक बनी रही पुलिस, भाजपाई करते रहे गुंडागर्दी

Supreme court ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में Umar Ansari को जमानत दी