सोने के दामों में तेजी, चांदी में भारी गिरावट; जानें आज का क्या रहा भाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 30, 2020

नयी दिल्ली। रुपये की गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 118 रुपये की तेजी के साथ 53,860 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को सोने का बंद भाव 53,742 रुपये प्रति 10 ग्राम था। हालांकि, चांदी की कीमत 2,384 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 64,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। बुधवार को यह 66,484 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।

इसे भी पढ़ें: मदर डेयरी अब ब्रेड भी बेचेगी, पांच साल में 25,000 करोड़ रुपये कारोबार का लक्ष्य

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये में गिरावट के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 118 रुपये की गिरावट आई।’’ घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी और अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर चार पैसे की गिरावट दर्शाती 74.84 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के रुख के साथ 1,956 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 23.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: महराजगंज में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से तीन की मौत

ठाणे लोकसभा सीट से शिवसेना का टिकट मिलने पर Naresh Mhaske ने आनंद दिघे को श्रद्धांजलि दी

शिवकुमार को बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड करने के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज

Delhi में पुलिस के साथ संक्षिप्त गोलीबारी के बाद पकड़ा गया हत्या का आरोपी