कमजोर घरेलू मांग से सोना 395 रुपये टूटा, चांदी 590 रुपये कमजोर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2019

नयी दिल्ली। कमजोर घरेलू मांग के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 395 रुपये की गिरावट के साथ 32,700 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। अखिल भाारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की कमजोर मांग से चांदी भी 590 रुपये के नुकसान के साथ 38,260 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

इसे भी पढ़ें: DLF के QIP को दोगुना अभिदान, 3,200 करोड़ रुपये जुटाने में मिलेगी मदद

बाजार सूत्रों के अनुसार सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण कमजोर वैश्विक रुख के बीच सुस्त घरेलू मांग का होना था।अंतरराष्ट्रीय बाजार,न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1,287.70 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी का भाव 15.01 डॉलर प्रति ट्राय औंस रह गया।

स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का दाम 395-395 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 32,700 रुपये और 32,530 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए। बहस्पतिवार को सोना 35 रुपये की तेजी दर्शाता 33,095 रुपये हो गया था।

इसे भी पढ़ें: कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 72.33 प्रतिशत पहुंची

 

हालांकि, गिन्नी का भाव 26,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर पूर्ववत रहा। चांदी हाजिर के भाव भी 590 रुपये की हानि के साथ 38,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए जबकि साप्ताहिक डिलिवरी की कीमत 713 रुपये गिरकर 37,289 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। 

हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 80,000 रुपये और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर यथावत रहा। 

प्रमुख खबरें

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव

Sabudana For Glowing Skin: नए साल पर पाएं बेदाग निखरी त्वचा, साबूदाना फेस पैक से घर बैठे पाएं चांद सा चेहरा

New Year पर सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम, Jammu Border पर मुस्तैद BSF

Happy New Year Shayari 2026: खुशियां लेकर आने वाला है कल, नववर्ष पर अपनों को भेजें ये दिल छू लेने वाली शायरियां