कमजोर घरेलू मांग से सोना 395 रुपये टूटा, चांदी 590 रुपये कमजोर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2019

नयी दिल्ली। कमजोर घरेलू मांग के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 395 रुपये की गिरावट के साथ 32,700 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। अखिल भाारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की कमजोर मांग से चांदी भी 590 रुपये के नुकसान के साथ 38,260 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

इसे भी पढ़ें: DLF के QIP को दोगुना अभिदान, 3,200 करोड़ रुपये जुटाने में मिलेगी मदद

बाजार सूत्रों के अनुसार सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण कमजोर वैश्विक रुख के बीच सुस्त घरेलू मांग का होना था।अंतरराष्ट्रीय बाजार,न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1,287.70 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी का भाव 15.01 डॉलर प्रति ट्राय औंस रह गया।

स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का दाम 395-395 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 32,700 रुपये और 32,530 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए। बहस्पतिवार को सोना 35 रुपये की तेजी दर्शाता 33,095 रुपये हो गया था।

इसे भी पढ़ें: कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 72.33 प्रतिशत पहुंची

 

हालांकि, गिन्नी का भाव 26,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर पूर्ववत रहा। चांदी हाजिर के भाव भी 590 रुपये की हानि के साथ 38,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए जबकि साप्ताहिक डिलिवरी की कीमत 713 रुपये गिरकर 37,289 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। 

हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 80,000 रुपये और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर यथावत रहा। 

प्रमुख खबरें

Cinnamon For Period Pain: पीरियड के दर्द से ना हों परेशान, दालचीनी दिलाएगी आराम

Homemade Lip Balm: गर्मी में भी होंठ रहेंगे सॉफ्ट-सॉफ्ट, बस बनाएं इस तरह लिप बाम

Coffee Beans को लंबे समय तक रखना है फ्रेश तो अपनाएं ये छोटे-छोटे टिप्स

Ravindra Jadeja ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा काम किया है: Michael Hussey