सहकारी बैंकों की सफलता के लिए अच्छा नेतृत्व महत्वपूर्ण : गडकरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2025

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सहकारी बैंकों में सक्षम नेतृत्व के महत्व के बारे में बात करते हुए शुक्रवार को कहा कि इन बैंकों की सफलता उनके नेतृत्वकर्ताओं पर निर्भर करती है। वह नागपुर में चिट्नवीसपुरा सहकारी बैंक लिमिटेड की दसवीं शाखा के उद्घाटन के अवसर पर सभा को संबोधित कर रहे थे।

साल 1931 में एक सहकारी ऋण समिति के रूप में शुरू हुए इस बैंक को बधाई देते हुए, गडकरी ने कहा कि नागपुर का निवासी होने के नाते उन्होंने इसके विकास को देखा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सहकारी बैंकों की सफलता उनका नेतृत्व करने वालों पर निर्भर करती है। चिट्नवीसपुरा बैंक का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि इसके नेतृत्व की दो-तीन पीढ़ियों ने लोगों का विश्वास जीतने का प्रयास किया है। मंत्री ने पूर्वी नागपुर (भरतवाड़ा) में प्रगति और विभिन्न विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला, जहां बैंक ने अपनी नयी शाखा खोली है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: पसंदीदा खाना भी खाएं और बिंज ईटिंग भी रोकें, जानें स्मार्ट तरीका

Pete Hegseth का कड़ा रुख, कैरिबियन ड्रग कार्टेल पर हमले जायज, Trump की सैन्य शक्ति पर संदेह नहीं

Overcooked Dal Hacks: ओवरकुक्ड हो गई दाल, किचन के ये हैक्स आएंगे आपके काम

Goa Nightclub Fire । मैनेजर गिरफ्तार, क्लब के मालिक पर भी वारंट जारी, CM ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश