गोरखपुर: इन शूटरों का पता बताने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम, जानिए क्यों हो रही तलाश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2021

गोरखपुर जिले के गगहा के हटवा निवासी व जिला पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे पूर्व बसपा नेता रितेश मौर्या  इलेक्ट्रानिक दुकानदार शंभू मौर्या तथा उनके कर्मचारी संजय पांडेय की हाल ही में हत्या हो गई थी। इस मामले में फरार चल रहे शूटरों सन्नी सिंह व युवराज सिंह को बंदी बनाने और उनकी गोपनीय सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। पुलिस सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखेगी। इसकी घोषणा बृहस्पतिवार को एडीजी जोन अखिल कुमार ने की है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू, इस साल के सर्वाधिक 7,437 नए मामले आए

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी दिनेश कुमार पी ने घटना का पर्दाफाश करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। पुलिस का दावा था कि तीनों हत्याएं एक दूसरे से जुड़ी थी। पांच लाख की रंगदारी न देने पर शंभू तथा 2013 में हुए तिहरे हत्याकांड के मुकदमें में सुलह न करने पर मुकदमें की वादी की तरफ से पैरवी करने पर रितेश की हत्या की गई थी। वहीं शंभू की हत्या के दौरान कर्मचारी संजय की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि वह हत्यारों को पहचान लिया था। पुलिस का कहना था कि गगहा के डुमरी निवासी सन्नी उर्फ मृगेंद्र सिंह तथा हटवा निवासी युवराज उर्फ राज सिंह ने गोली मारी थी। घटना के बाद से ही दोनों फरार हैं। एसएसपी ने दोनों पर 25-25 हजार का इनाम रखा था, जिसे डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने 50-50 हजार कर दिया। वहीं बृहस्पतिवार को एडीजी ने इनाम को एक लाख रुपये कर दिया।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कोरोना की दूसरी लहर को बताया ज्यादा खतरनाक

एसएसपी ने सीयूजी नंबर जारी कर दिया आदेश की इस नंबर पर आप बता सकते हैं सूत्रों से संबंधित जानकारी- शूटरों बारे में आवश्यक सूचना एसएसपी के सीयूजी नंबर 9454400273, सीओ बांसगांव के 9454401414 तथा एसओ गगहा के मोबाइन नंबर 9454403509 , एसपी साउथ के सीयूजी नंबर 9454491955,पर दे सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान