पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कोरोना की दूसरी लहर को बताया ज्यादा खतरनाक

pm modi
निधि अविनाश । Apr 8 2021 8:27PM

पीएम मोदी ने इस बैठक में कहा कि, देश में इस बार कोविड संक्रमण की बढ़ोतरी पहले से भी तेज है। हम सब के लिए यह चिंता का विषय है। इस बार लोग पहले की अपेक्षा बहुत लापरवाह हो गए हैं।

PM मोदी देश में COVID19 स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे है। कोरोना की स्थिति और देश में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने वर्चुअल बैठक की है। इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत बिहार के सीएम नीतिश कुमार भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: 2016 अर्द्धकुंभ में गुम हुई महिला 2021 कुंभ में मिली, 5 साल बाद हुई घरवालों से मुलाकात

पीएम मोदी ने इस बैठक में कहा कि, देश में इस बार कोविड संक्रमण की बढ़ोतरी पहले से भी तेज है। हम सब के लिए यह चिंता का विषय है। इस बार लोग पहले की अपेक्षा बहुत लापरवाह हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत कई राज्य फ़र्स्ट वेव की पीक को भी क्रॉस कर चुके हैं। कुछ और राज्य भी इस ओर बढ़ रहे हैं। हम सबके लिए ये चिंता का विषय है।

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा, हमारे पास पहले के मुताबिक कोरोना से निपटने के लिए अच्छे संसाधन है। अब हमारे पास वैक्सीन भी है। अब हमारा बल माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर होना चाहिए। नाइट कर्फ्यू की जगह कोरोना कर्फ्यू का शब्द इस्तेमाल करे, इससे सजगता बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने केंद्र पर महाराष्ट्र के प्रति बेपरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया

बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ  17 मार्च को बैठक की थी,जिसमें उन्होंने देश के कुछ हिस्सों में बढ़ते कोरोना मामलों पर चिंता व्यक्त की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़