राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत गोरखपुर इकाई सदस्यों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को किया सम्मानित

By प्रणव तिवारी | Sep 18, 2021

गोरखपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत गोरखपुर इकाई के सदस्यों ने,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शमशाद आलम एडवोकेट के आदेश पर, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राशिद कलीम अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से मुलाकात की और अल्पसंख्यक समुदाय के समस्याओं से अवगत कराया। राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद मिन्नतुल्लाह ने बताया कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी और इसका उद्देश्य अल्पसंख्यकों की समस्या से अवगत कराना था।

हाजी जलालुद्दीन कादरी ने बताया कि इस अवसर पर एक सम्मान पत्र भेंट कर, साल उढ़ाकर और मोमेंटो  देकर के सम्मानित किया गया। मोहम्मद आकिब ने कहा कि निरंतर प्रयासों से आम समस्याओं की सुध लेने वाले प्रदेश अध्यक्ष के दयालु पन के लिए प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। अंत में मकसूद अली ने कीमती समय देने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर मकसूद अहमद, मोहम्मद आकिब, हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद फुरकान, अनीश एडवोकेट, आदि मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana