नेचर ग्रीन कंपनी की बड़ी पहल, सफाई कर्मचारियों की वर्दी खरीद के लिए दिया 11 लाख रुपए का चेक

By प्रणव तिवारी | Jun 25, 2021

गोरखपुर। महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में महापौर कक्ष में नगर आयुक्त अविनाश सिंह के साथ शिवम गोयल, सीएमडी नेचर ग्रीन टूल्स एण्ड मशीन प्रा.लि. गाजियाबाद, वी.पी. सिंह, सेल्स हेड, टाटा मोटर्स गोरखपुर ने नगर निगम, गोरखपुर को 20 अदद काम्पेक्टर मशीन की सप्लाई की गयी। नगर निगम गोरखपुर के भुगतान, ईमानदार कार्य पद्धति एवं सफाई कर्मियों के कुशल कार्य से प्रभावित होकर रु. 11 लाख का चेक के सफाई कर्मचारियों की वर्दी, किट आदि की व्यवस्था हेतु सीएसआर मद से सहर्ष महापौर को सौंपा। जिसपर महापौर द्वारा नगर आयुक्त एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी सम्बन्धित सफाई कर्मचारियों को एक तरह की वर्दी एवं किट उपलब्ध कराई जाए। जिससे स्वच्छता एवं सफाई के प्रति कर्मचारियों में और अधिक रूचि पैदा हो एवं कार्य के प्रति मनोबल ऊचा बना रहे। उक्त अवसर पर महापौर सीताराम जायसवाल, नगर आयुक्त अविनाश सिंह, उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा, पार्षद संजय श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार गौड़, पिंटू गौड़, शिवम गोयल, सीएमडी नेचर ग्रीन टूल्स एण्ड मशीन प्रा.लि. गाजियाबाद, वी.पी. सिंह, टाटा मोटर्स सेल्स हेड, गोरखपुर, महाप्रबन्धक जलकल, एस.पी. श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, लेखाधिकारी अमरेश बहादुर पाल, उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव, महापौर के पी.ए.मु. आरिफ सिद्दीक़ी, नगर आयुक्त के पीआरओ अजय श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। 

इसे भी पढ़ें: बस्ती में तैनात सिपाही चला रहा था जालसाजी का गिरोह, गोरखपुर पुलिस ने धर दबोचा 

नाला सफाई अभियान

नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे नाला सफाई अभियान में दिनांक 24 जून, 2021 को वर्मा कालोनी अलहदादपुर, घसियारी मोहल्ला नाला, रामलीला मैदान का नाला, इलाहीबाग बंधा, पत्रकारपुरम्, जटेपुर रेलवे कालोनी, जटेपुर उत्तरी रेलवे लाईन के बगल एवं विशेष सफाई अभियान सिविल लाईन-2, गोपलापुर, सेक्टर-3 जंगल सालिकग्राम, शक्तिनगर का नाला, जिलाधिकारी महोदय के आवास, हाईडिल कार्यालय से राप्तीनगर का नाला, जटेपुर उत्तरी रेलवे लाईन के बगल का नालो की सफाई का कार्य कराया गया। साथ ही रात्रिकालीन नाला सफाई अभियान के तहत घसियारी रेगूलेटर से बर्फखाना रोड तक का नाला, सीतापुर आई हास्पिटल के पास नाला की सफाई का कार्य कराया गया। नाला सफाई के साथ-साथ तत्काल सिल्ट का भी निस्तारण कराया जा रहा है, जिससेे की बरसात होने पर सिल्ट नालों मे पुनः न जा सके। बर्फखाना के पास नाला सफाई में अवरोध उत्पन्न कर रहे अतिक्रमण को हटाते हुए अतिक्रमणकारियों सें 1,000 का जुर्माना भी वसूल किया गया। 

इसे भी पढ़ें: जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी फरियाद, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश 

सेनेटाइजेशन एवं फागिंग का कार्य

महानगर में नियमित रूप से सेनेटाइजेशन एवं फागिंग का कार्य कराया जा रहा है। रात्रिकालीन सेनेटाईजेशन अलहदादपुर, नरसिंहपुर, लोहिया नगर, आदर्श नगर, पुराना गोरखपुर आदि स्थलो पर सेनेटाइजेशन एवं रात्रिकालीन फागिंग का कार्य झरना टोला, मोहद्दीपुर, ईस्माईलपुर, नरसिंहपुर, जिलाधिकारी आवास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास, मण्डलायुक्त महोदय के आवास, राप्तीनगर, बशारतपुर, माधोपुर व रसूलपुर आदि वार्डो में फागिंग का कार्य कराया गया।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज