एनजीटी टीम ने अपर निदेशक के साथ पशु आश्रय स्थल का लिया जायज़ा

By प्रणव तिवारी | Jan 06, 2022

गोरखपुर । गोवंशीय पशुओं के रहने की व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए बुधवार को एनजीटी टीम अपर निदेशक नगर निकाय के साथ सहजनवां स्थित कान्हा पशु आश्रय स्थल पर पहुंची । एनजीटी की टीम ने इस दौरान पशुओं के रख रखाव की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पशु आश्रय स्थल पर मौजूद पशुओं को दिए जा रहे चारे पानी की व्यवस्था को भी देखा। कोरोना काल में जब पूरी दुनिया समेत भारत के तमाम हिस्सों में लोग जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे तो ऐसे समय में भी सहजनवां के कान्हा पशु आश्रय स्थल पर नगर पंचायत सहजनवां द्वारा पशुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। यहां नगर पंचायत की रक राजी पर बाकायदा पशुओं के हरे चारे को उगाने की व्यवस्था की गई थी। 

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में आयोजित हुआ संगीत कार्यक्रम स्वरांजली

कान्हा उपवन के बारे में नगर पंचायत सहजनवां की ईओ पूजा सिंह परिहार ने बताया कि साफ सफाई के साथ चारे पानी की बेहतर व्यवस्था है। साथ ही समय समय पर पशु चिकित्सकों द्वारा पशुओं के चेकअप की पूरी व्यवस्था है। सहजनवां स्थित कान्हा पशु आश्रय स्थल का रखरखाव नगर पंचायत सहजनवां द्वारा किया जाता है और वर्तमान समय में इस पशु आश्रय स्थल पर 122 पशुओं की देखभाल की जा रही है। वहीं सर्दी के मौसम को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इस सम्बंध में ईओ ने बताया कि कुल 40 स्थानों पर अलाव जल रहा है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana