सरकार बदल सकती है हबीबगंज पुलिस स्टेशन का नाम, गृह मंत्री ने कहा- कर रहे है इस पर विचार

By Suyash Bhatt | Nov 18, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कमलापति रेलवे स्टेशन करने वाली सूबे की शिवराज सरकार अब हबीबगंज पुलिस स्टेशन का नाम बदलने पर विचार कर रही है।

इसे भी पढ़ें:नरोत्तम मिश्रा बोले, वीर दास की MP में नहीं होगी एंट्री, राहुल पर भी कसा तंज 

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि उन्हें थाने का नाम बदलने के लिए विभिन्न समूहों से प्रस्ताव और ज्ञापन मिले हैं। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। निर्णय सभी पहलुओं को तौलकर लिया जाएगा।

विशेष रूप से, संशोधित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम गोंड रानी कमलापति के नाम पर बदल दिया गया था। तब से विशेष रूप से हिंदुत्ववादी संगठन हबीबगंज पुलिस स्टेशन और हबीबगंज नाका का नाम बदलने की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र युवराज महाआर्यन ने तलवार से केक काटकर मनाया जन्मदिन 

मिश्रा ने कहा कि सरकार मध्य प्रदेश में दास के कार्यक्रम की अनुमति नहीं देगी। दास ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया था। हालांकि उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है।

प्रमुख खबरें

MI vs KKR मैच के बाद आलोचकों को मिचेल स्टार्क ने लिया आड़े हाथ, खराब इकोनॉमी रेट पर तोड़ी चुप्पी

इस देश में फिर जलेगी कुरान! इस्लामिक देशों में मच गया बवाल

मेरे लिए अमेठी और रायबरेली अलग-अलग नहीं : Rahul Gandhi

डूब रहे थे 20 पाकिस्तानी! भारत ने ऐसे बचाई जान, अरब सागर में नौसेना की कार्रवाई