सरकार ने किया एनएएमआईएस के ट्रैक्ड संस्करण, हल्के वाहनों के लिए 2,500 करोड़ रुपये का अनुबंध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2025

 सरकार ने एंटी-टैंक वेपन प्लेटफॉर्म नाग मिसाइल सिस्टम (एनएएमआईएस) के ट्रैक्ड संस्करण की खरीद के अनुबंध समेत बृहस्पतिवार को 2,500 करोड़ रुपये के दो अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन अनुबंधों पर यहां रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। मंत्रालय ने कहा कि उसने एंटी-टैंक वेपन प्लेटफॉर्म के नाग मिसाइल सिस्टम (एनएएमआईएस) के ट्रैक्ड संस्करण की खरीद के लिए ‘आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड’ के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और साथ ही सशस्त्र बलों के लिए लगभग 5,000 हल्के वाहनों के लिए फोर्स मोटर्स लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के साथ लगभग 2,500 करोड़ रुपये की कुल लागत से एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

प्रमुख खबरें

Share Market: सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी

मनरेगा का खत्म होना सामूहिक नैतिक विफलता, अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा: सोनिया गांधी

Gurugram में महिला यात्री के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में कैब चालक गिरफ्तार

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में 22 पैसे मजबूत होकर 89.45 प्रति डॉलर पर