आर्थिक सुस्ती पर सीतारमण ने कहा, इससे निपटने के लिए सरकार कर रही है कोशिश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2019

वाराणसी। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि इस समय दुनिया भर में नरमी के हालात हैं। भारत में सुस्ती बाहरी प्रभाव से है या आंतरिक इसको समझना होगा। सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: 18 अगस्त तक बंद रहेंगे हीरो मोटोकॉर्प के विनिर्माण संयंत्र

सीतारमण ने कहा कि भारत आज भी दुनिया कि सबसे तेजी से बढ़ने वाले अर्थव्यवस्था वाला देश बना हुआ है। वित्त मंत्री पूर्वाञ्चल के व्यापारियों, उधमियों और कर अधिकारियों के साथ चर्चा करने वाराणसी पहुंची थी। 

इसे भी पढ़ें: वैश्विक बिकवाली के चलते सेंसेक्स 624 अंक गिरकर बंद, रिलायंस में 10 प्रतिशत की मजबूती

वित्त मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आर्थिक सुस्ती की चर्चा के बीच सरकार तमाम समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रही है। इस समय दुनिया भर में आर्थिक मंदी के हालात बन रहे हैं। भारत में आर्थिक सुस्ती बाहरी प्रभाव से है या आंतरिक इसको समझना होगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों को भी जीएसटी के अंतर्गत आना ही है।सरकार बजट के जरिये सभी क्षेत्रों को अपना सहयोग दे रही है। 

इसे भी पढ़ें: आस्ट्रेलियाई, कनाडाई कोष एनआईआईएफ के जरिये करेंगे 2 अरब डालर तक निवेश

सरकार किसानों को अपने बजट के माध्यम से सबसे ज्यादा सहयोग दे रही है, क्योंकि भारत आज भी कृषि प्रधान देश है। सोने के बढ़ते दामों पर कहा कि सोने का देश में उत्पादन नहीं होता, सोना आयात किया जाता है। इस लिए इसके दाम बाहर तय होते हैं। सरकार स्थिति पर नजर रखे हुये है। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज