मायावती की मोदी सरकार से मांग, विपक्षी दलों के खिलाफ दर्ज राजनीतिक मुकदमे वापस ले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2020

लखनऊ। देश में नये कृषि क़ानूनों को वापस लेने की मांग और आंदोलन के बीच शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्ष और उत्‍तर प्रदेश की मुख्‍यमंत्री मायावती ने विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ दर्ज राजनीतिक मुकदमों को वापस लेने की उत्‍तर प्रदेश सरकार से मांग की है। मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में भाजपा के लोगों के ऊपर राजनीतिक द्वेष की भावना से दर्ज मुकदमे वापिस होने के साथ ही, सभी विपक्षी पार्टियों के लोगों पर भी ऐसे दर्ज मुकदमें भी जरूर वापिस होने चाहिए। बीएसपी की यह मांग।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: ऐतिहासिक राम मंदिर के भूमि पूजन से लेकर हाथरस जैसे अपराध का साक्षी बना साल 2020

इस संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्‍ता हरिश्‍चंद्र श्रीवास्‍तव ने से कहा राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे गुण धर्म के आधार पर जिला स्‍तर की कमेटी शासन को भेजती है और राज्‍य कमेटी विधिक परीक्षण के बाद ही उसकी वापसी की संस्‍तुति करती है। यह कोई राजनीतिक निर्णय नहीं बल्कि विधिक व प्रशासनिक होता है। उन्‍होंने कहा कि बहन जी अगर बसपा के अपने शासनकाल के कार्यप्रणाली में झांकती तो वह इस तरह की मांग नहीं करती, क्‍योंकि उनका कार्यकाल घोटालों से भरा कुशासन का जीवंत प्रमाण है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर भारत में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, कई जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा

मायावती के इस ट्वीट पर आम लोगों ने भी तेजी से प्रतिक्रिया शुरू कर दी है। मोहम्‍मद शरीफ भट्टी ने ट्वीट किया सिर्फ नेताओं के ही क्‍यूं आम जनता के मुकदमे भी सरकार वापस ले और जो दलित मुस्लिम गरीब सरकार के खिलाफ बोलने पर जेल में बंद हैं, सबको जेल से बाहर करो, केस खत्‍म करो। एक अन्य व्यक्ति राजा विक्रम देव ने ट्वीट किया, बहिन जी आप मांग ही करती र‍हेंगी या इनके खिलाफ आगे भी आएंगी।

प्रमुख खबरें

सीएम पद की अटकलों के बीच डीके शिवकुमार का दिल्ली दौरा, बोले- राजनीति के लिए नहीं आया

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन का पटना में भव्य रोड शो, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

PV Narsimha Rao Death Anniversary: नरसिम्हा राव ने मुश्किल समय में संभाली थी देश की बागडोर, ऐसे बने आर्थिक उदारीकरण के जनक

जनमत, संगत, जनपथ... राहुल के पास कुछ नहीं , पूनावाला ने कांग्रेस को लेकर ऐसा क्यों कहा?