डेमोक्रेट नेताओं के कारण ठप हुआ सरकारी कामकाज: ट्रम्प

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि सरकार का कामकाज आंशिक रूप से बंद होने की जिम्मेदार विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी है, जिसने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए 5.7 अरब डॉलर की मांग वाले उनके प्रस्ताव को कांग्रेस में रोक रखा है। अमेरिका में आंशिक बंद का 24वां दिन है। ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि जहां तक अमेरिकी लोगों को सुरक्षित रखने का सवाल है वह ‘‘ कभी पीछे नहीं हटेंगे।’’

इसे भी पढ़ें- चीन, रूस, जापान और भारत के साथ संबंध रखना अच्छा है: डोनाल्ड ट्रंप

इस आंशिक बंद के कारण महत्वपूर्ण विभागों के 8,00,000 से अधिक सरकारी कर्मियों के पास काम नहीं है। लुइसियाना में एक किसान रैली को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा, ‘‘सरकार केवल एक वजह से बंद है... डेमोक्रेटिक पार्टी सीमा सुरक्षा, हमारी सुरक्षा, हमारे देश की सुरक्षा के लिए धन नहीं दे रही है।’’

इसे भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी का तुर्की ने दिया मुंहतोड़ जवाब

ट्रम्प ने मेक्सिको सीमा पर अपने पिछले सप्ताह के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि दक्षिण सीमा से अवैध विदेशी ना केवल मेक्सिको से बल्कि अन्य देशों से भी आ रहे हैं। इस बीच, परिवहन सुरक्षा प्रशासन ने बताया कि हवाईअड्डे पर कई सुरक्षा स्क्रीनर रविवार और सोमवार को काम पर नहीं आए। राष्ट्रीय अनुपस्थिति दर पिछले साल इसी दिन 3.2 प्रतिशत की तुलना में 7.6 प्रतिशत रही।

 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला