केंद्र सरकार ने चीनी मिलों से निर्यात लक्ष्य पूरा करने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2018

चीनी निर्यात की मंद रफ्तार पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार ने मिलों को उनके कोटे की चीनी को देश से बाहर भेजने को कहा। सरकार ने साथ ही उन्हें चेताया कि ऐसा करने में विफल रहने वाले मिलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चीनी के अतिरिक्त भंडारण को देखते हुए सरकार ने चीनी मिलों को 2018-19 के सत्र (अक्तूबर से सितंबर) में 50 लाख टन चीनी का अनिवार्य तौर पर निर्यात करने को कहा है।

इसे भी पढ़ें- मंत्रिमंडल ने 4,500 करोड़ रुपये के चीनी पैकेज को टाला

 

सरकार ने चीनी निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाये हैं लेकिन खाद्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “हालांकि यह देखा गया है कि चीनी मिल आवश्यक गति से चीनी का निर्यात नहीं कर रहे हैं। सत्र की पहली तिमाही में अब तक महज 2.46 लाख टन चीनी का ही निर्यात किया गया है और केवल छह लाख टन (वास्तविक निर्यात के 2.46 लाख टन सहित) का ठेका मिला है।”

 

 

प्रमुख खबरें

Astrology Tips: प्लास्टिक के बर्तन में नहीं बल्कि इन पत्तों में लगाएं भगवान को भोग, हमेशा बनी रहेगी कृपा

AstraZeneca ने टीके की सुरक्षा पर सवाल उठने के बाद लिया बड़ा फैसला, दुनिया भर से वापस मंगाई कोविड वैक्सीन

World Thalassemia Day 2024: हर साल 08 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड थैलेसीमिया डे, जानिए इतिहास और महत्व

हैदराबाद में भारी बारिश से आई तबाही, दिवार गिरी, बच्चे समेत सात की हुई मौत