सरोजनी नगर से कपड़ा लाकर पेटीकोट सीलने वाले टेलर से बनवाया था मिस इंडिया जितने वाला गाउन: सुष्मिता

By रेनू तिवारी | Apr 16, 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन का काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुष्मिता सेन ने अपनी मिस इंडिया बनने के सफर के बारे में बताया है। सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। ये वीडियो फारुख शेख के टॉक शो का है। जिसमें सुष्मिता सेन अपनी मां के साथ बतौर गेस्ट आयी थी। इस दौरान फारुख शेख ने सुष्मिता सेन से उनकी मिस इंडिया की जर्नी के बारे में बात की। इस दौरान सुष्मिता ने मिस इंडिया बनने के दौरान जो ड्रेस पहनी थी उससे जुड़ा किस्सा उन्होंने शो में साझा किया। सोशल मीडिया में इसी शो का वो छोटा सा वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें सुष्मिता सेन ने उस ड्रेस से जुड़ा किस्सा बताया।

 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में बिग बॉस की मशहूर जोड़ी हिमांशी-आसिम ने कराया मैगजीन के लिए फोटोशूट

सुष्मिता कहती है मिस इंडिया खिताब जीतते वक्त जो ड्रेस मैंने पहनी थी वो दिल्ली के सरोजनी नगर लेकर आयी थी। मैं और मां मार्किट गये और वहां से फैबरिक लिया। घर के नीचे एक टेलर था जो पेटीकोट बनाता था। उसे लाकर हमनें वो फैबरिक उसे दे दिया और कहा कि इसकी ड्रेस बना दो। मां ने कहा मेरी बेटी टीवी पर आएगी तो अच्छा सा बनाना।  

 

सुष्मिता आगे कहती है कि हम लोग बहुत अमीर फैमली से नहीं थे। जहां सब कुछ हाई-फाई हो।  जहां हम डिजाइनर कपड़े पहनकर स्टेज पर जाए और परफॉर्म करें। टेलर ने वो ड्रेस बनाया और ड्रेस से जो कपड़ा बचा था उससे मम्मी ने एक फूल बनाया जिसे मैंने अपनी ड्रेस पर पिन से लगा लिया और काले सॉक्स को काट कर हाथों के ग्लब्ज बना लिया था। सुष्मिता ने कहा इस ड्रेस के साथ जब मैंने मिस इंडिया का खिताब जीता तो मेरे लिए वो बहुत बड़ी बात थी। उस दिन मुझे लगा कि इंसान को कुछ करने के लिए पैसे की जरूरत नहीं होती है। उसकी इंटेंशन अच्छी होनी चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: रणवीर सिंह को 'बैजू' से आलिया के प्यार में 'बावरा' बनाएंगे संजय लीला भंसाली, पढ़े फिल्म की पूरी डिटेल

आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस इंडिया और ब्रह्माण्ड सुन्दरी का खिताब जीता था। मिस इंडिया स्पर्धा में इन्होंने ऐश्वर्या राय को हराया था। 

प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश