रणवीर सिंह को 'बैजू' से आलिया के प्यार में 'बावरा' बनाएंगे संजय लीला भंसाली, पढ़े फिल्म की पूरी डिटेल

 a
रेनू तिवारी । Apr 16 2020 11:27AM

बैजू बावरा पर फिल्म बनाने की चर्चा हो रही रही है। बॉलीवुड निर्देशक संजयलीला भंसाली बैजू बावरा पर फिल्म बनाने का मूड बना चुके हैं और उन्होंने फिल्म की कास्ट को भी फाइनल कर लिया है।

सन् 1952 में निर्देशक विजय भट्ट ने दिग्गज संगीतकार बैजू बावरा को लेकर बॉलीवुड फिल्म बनाई थी। उस दौरान के साधनों के अनुसार फिल्म दमदार भी। फिल्म के निर्देशक ने सबसे ज्यादा मेहनत फिल्म के संगीत पर की गई थी क्योंकि ये फिल्म एक संगीतकार की जिंदगी पर बनीं थी। फिल्म में बड़े-बड़े ने म्युजिक दिया था। इस फिल्म के संगीत को उस्ताद आमिर खान, डीवी पालुस्कर, मोहम्द रफी और लता मंगेशकर ने स्वर दिए थे। 

 

इसे भी पढ़ें: पुलिस से मारपीट, डॉक्टर पर हमला करने वालों पर भड़के सलमान खान, वीडियो में कहा जोकरों की वजह...

रणवीर सिंह और आलिया का नाम फाइनल! 

अब सालों बात एक बार फिर बैजू बावरा पर फिल्म बनाने की चर्चा हो रही रही है। बॉलीवुड निर्देशक संजयलीला भंसाली बैजू बावरा पर फिल्म बनाने का मूड बना चुके हैं और उन्होंने फिल्म की कास्ट को भी फाइनल कर लिया है। कास्ट को लेकर अभी घोषणा नहीं की गई हैं लेकिल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को चुना है। रणवीर सिंह, संजय लीला भंसाली के पसंदीदा एक्टर्स में से एक है। दोनों ने साथ में रामलीला, बाजीराव मस्तावी जैसा कई सुपरहिट फिल्में की हैं। फिल्म में नायिका की भूमिका आलिया भट्ट को दी जाएगी जिन्हें देख बैजू, बावरा हो जाएगा। आलिया इस समय भंसाली के साथ गंगूबाई काठियावाडी कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड फिल्म Extraction का मेकिंग वीडियो रिलीज, रणदीप हुड्डा के साथ थॉर की जबरदस्त फाइट

कौन थे बैजू बावरा

बैजू बावरा मध्यकालीन भारत के एक ध्रुपद संगीतकार थे। बैजू बावरा के बारे में लगभग सभी जानकारी किंवदंतियों से आती है, और ऐतिहासिक प्रामाणिकता का अभाव है। सबसे लोकप्रिय किंवदंतियों के अनुसार, वह 15वीं और 16वीं शताब्दी के दौरान मुगल काल में रहे। बैजू बावरा का जन्म गुजरात के चांपानेर गांव के एक ब्राह्मण कुल में हुआ था। इनका असली नाम बैजनाथ मिश्र था। बैजू ग्वालियर के राजा मानसिंह के दरबार के गायक और उनकी संगीत नर्सरी के आचार्य भी रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़