सैंडल में GPS ट्रैकर लगा कर पहुंची एयरपोर्ट, पटना पुलिस ने रात भर की पूछताछ

By निधि अविनाश | Jan 30, 2022

बिहार के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पटना से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि, एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के जवानों ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। आरोप बताया जा रहा है कि महिला सैंडल में जीपीएस ट्रैकर लगाकर सफर कर रही थी। इस घटना के बाद पूरे एयरपोर्ट में हंगामा मच गया और जांच एजंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती से पूछताछ की गई है। लेकिन अभी तक किसी को समझ नहीं आ रहा है कि महिला ने सेंडल पर जीपीएस ट्रैकर कैसे और क्यों लगाया गया। इस खबर से पूरे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई है। 

इसे भी पढ़ें: राज्य में अपराध पर रोक लगाने के लिए क्राइम से संबंधित एक पोर्टल किया जाएगा तैयार - गृह मंत्री

क्या है पूरा मामला

बता दें कि, सुरक्षा अधिकारियों ने एक महिला के हैंडबैग में एक सैंडल रखी हुई थी, जब जांच की गई तो महिला के सैंडल में जीपीएस ट्रैकर बरामद हुआ। महिला पटना से बेंगलुरू जा रही थी। सुरक्षा अधिकारियों ने जब महिला से पूछताछ करना शुरू किया तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद सीआईएसएफ के अधिकारियों ने युवती से पूछताछ शुरू की और उसे गिरफ्त में ले लिया। इसके बाद सीआईएसएफ ने इसकी सारी जानकारी पटना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पटना पुलिस महिला को थाने ले गई जहां उससे पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक, महिला पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज इलाके की रहने वाली है और उसके पिता बेंगलुरु में बिजनेस करते हैं।  अपने पिता से मिलने के लिए महिला इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरू जा रही थी। पुलिस इस बारे में अभी कुछ भी बोलने से बच रही है। वहीं जांच में पता चला है कि महिला का प्रेमी कई आपराधिक मामलों में रहा है। गौरतलब है कि हाल में खुफिया एजेंसियों ने बिहार के सीमावर्ती इलाकों में स्लीपर सेल के एक्टिव होने की खबर बिहार पुलिस को दी थी और अलर्ट लेटर जारी किया था।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज