व्रत के लिए इस तरह बनाएं हरी चटनी, जानिए इसकी रेसिपी

By मिताली जैन | Sep 26, 2022

व्रत के दौरान अमूमन लोगों को अपने खान-पान पर अतिरिक्त ध्यान देना पड़ता है। दरअसल, जब हम व्रत रखते हैं तो उस दौरान कई चीजों को खाने पर प्रतिबंध होता है। ऐसे में पूरा दिन काफी अजीब लगता है। लेकिन अगर आप व्रत के दौरान भी नियमों को तोड़े बिना अपने टेस्ट बड का ख्याल रखना चाहते हैं तो ऐसे में व्रत के लिए हरी चटनी बना सकते हैं। यह ग्रीन चटनी व्रत के दौरान खाई जाने वाली किसी भी चीज का स्वाद कई गुना बढ़ा देंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम जानते हैं व्रत के दौरान खाई जाने वाली हरी चटनी बनाने का तरीका-


आवश्यक सामग्री-

- धनिया के पत्तों का 1 छोटा गुच्छा

- 14-15 पुदीने के पत्ते

- 2 बड़े चम्मच हंग कर्ड 

- 1 छोटा टमाटर 

- 1 बड़ी हरी मिर्च

- 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

- स्वादानुसार व्रत का नमक (सेंधा नमक)

इसे भी पढ़ें: इस नवरात्रि बनायें ये टेस्टी व्रत डिशेज और पायें सबकी तारीफ़

हरी चटनी बनाने का तरीका-

- सबसे पहले धनिया को अच्छी तरह साफ कर लें और उसे पानी से अच्छी तरह धोएं।

- अब पुदीने की पत्तियों को साफ करके धो लें।

- सभी चीजों को मिक्सर में डालकर पीस लें। आप कंसिस्टेंसी को ध्यान में रखते हुए पानी मिला सकते हैं। 

- आपकी व्रत की हरी चटनी बनकर तैयार है। इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। यह 4-5 दिनों तक खराब नहीं होगी।


नोट- अगर आप व्रत में टमाटर व लाल मिर्च नहीं खा रहे हैं, तो उसे स्किप भी कर सकते हैं।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

टूटे हाथ के साथ Cannes 2024 पहुंचीं Aishwarya Rai Bachchan, बेटी अराध्या भी साथ नजर आईं

Punjab की 13 लोकसभा सीट के लिए दाखिल 466 नामांकनों में 355 वैध पाए गये

Arunachal में अंतरराज्यीय वेश्यावृत्ति गिरोह का भंडाफोड़, सरकारी अधिकारियों समेत 21 लोग गिरफ्तार

Mayawati ने गरीबों को मुफ्त राशन देने के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा