नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में माया कोडनानी बरी, सुनाई गई थी 28 साल की सजा

By अनुराग गुप्ता | Apr 20, 2018

अहमदाबाद। गुजरात हाई कोर्ट ने नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में अपना फैसला सुनाते हुए माया कोडनानी को बरी कर दिया है। बता दें कि, 29 अगस्त 2012 को विशेष अदालत ने कोडनानी को 28 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद दोषियों ने विशेष अदालत के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि, कोर्ट ने बाबू बजरंगी की सजा को बरकरार रखा है। 

इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी गवाही दी थी। फिलहाल, बाबू बजरंगी समेत 32 लोगों को कोर्ट ने दोषी माना है और उनकी सजा को बरकरार रखा है। गौरतलब है कि, इस मामले में कुल 62 लोग आरोपी थे जिनमें से 32 लोगों को विशेष अदालत ने सजा सुनाई थी। यह दंगा 27 फरवरी 2002, यानी की गोधरा कांड के बाद भड़का हुआ सबसे बड़ा दंगा था। इस दंगे में 97 लोगों की मौत हो गई थी और 33 लोग जख्मी हुए है। 

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल