मानहानि मामले में Rahul Gandhi की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट के नए जज करेंगे सुनवाई, क्या बहाल होगी संसद की सदस्यता?

By रेनू तिवारी | Apr 29, 2023

गुजरात उच्च न्यायालय आज शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अपील पर सुनवाई करेगा। राहुल गांधी की याचिका में सूरत सत्र अदालत के आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें उनकी "मोदी उपनाम" टिप्पणी पर एक आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी गई थी।

 

उच्च न्यायालय द्वारा प्रकाशित वाद सूची के अनुसार, राहुल गांधी की अपील पर न्यायमूर्ति हेमंत प्राच्छक 29 अप्रैल को सुनवाई करेंगे। इससे पहले 26 अप्रैल को राहुल गांधी के वकील पी. एस. चंपानेरी ने न्यायमूर्ति गीता गोपी की अदालत के समक्ष मामले का उल्लेख किया था। हालांकि, न्यायमूर्ति गोपी ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया था।

 

इसे भी पढ़ें: Russo-Ukrainian War | फिर मासूम नागरिकों का खून बहाने लगी रुस-यूक्रेन के बीच की जंग, रशिया ने कीव पर दागी मिसाइलें, 25 लोगों की मौत

 

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर 2019 के मामले में सूरत की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने 23 मार्च को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 499 और 500 (आपराधिक मानहानि) के तहत दोषी ठहराते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई थी। फैसले के बाद गांधी को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। राहुल गांधी 2019 में केरल के वायनाड से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। सूरत की सत्र अदालत ने कांग्रेस नेता को दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी अर्जी 20 अप्रैल को खारिज कर दी थी। गांधी इस मामले में फिलहाल जमानत पर हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: महानदी से इस वर्ष सामान्य रूप से ही पानी छोड़ा गया : Chhattisgarh

 

गुजरात के एक भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सूरत की एक अदालत में आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि "सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों है"।अपनी शिकायत में, विधायक ने दावा किया कि गांधी ने अपने बयान से पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया है।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति