गुजरात में कोविड-19 के 485 नए मामले, 709 ठीक हुए, दो और मरीजों ने तोड़ा दम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2021

अहमदाबाद। गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 485 नए मामले सामने आ गए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,56,852 तक पहुंच गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,369 हो गई। राज्य में दिन में 709 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जो संख्या नए मामलों से अधिक है। 

इसे भी पढ़ें: बजट सत्र 29 जनवरी से हो रहा शुरू, ओम बिरला ने सभी सांसदों से कोरोना टेस्ट कराने का किया अनुरोध 

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसके साथ, गुजरात में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 2,46,516 हो गई, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.98 प्रतिशत हो गई। गुजरात में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 5,967 तक रह गई। राज्य में सबसे अधिक अहमदाबाद में 103 नए मामले सामने आए, जिससे जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 61,044 तक पहुंच गए। केंद्र शासित प्रदेश दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली में मंगलवार को एक और मरीज इस बीमारी से ठीक हो गया। दिन के दौरान कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सामने आये कोरोना के 2,294 नये मामले, 50 और मरीजों की मौत 

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,360 है और 3,352 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब छह मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America