बजट सत्र 29 जनवरी से हो रहा शुरू, ओम बिरला ने सभी सांसदों से कोरोना टेस्ट कराने का किया अनुरोध

संसद सत्र की शुरुआत के बारे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 29 जनवरी से शुरू होने वाले सत्र के दौरान सामाजिक दूरी और सेनिटाइजेशन जैसे सभी एहतियाती नियमों का पालन किया जाएगा।
नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि संसद के बजट सत्र से पहले सभी सांसदों से कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध किया जाएगा तथा इसके लिए संसद परिसर में 27 जनवरी से व्यवस्था की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: आगामी आम बजट से पहले बाजार में रहेगा उतार-चढ़ाव, इससे तय होगी शेयर बाजारों की दिशा
संसद सत्र की शुरुआत के बारे में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि 29 जनवरी से शुरू होने वाले सत्र के दौरान सामाजिक दूरी और सेनिटाइजेशन जैसे सभी एहतियाती नियमों का पालन किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें बजट सत्र पर चर्चा की गई।
अन्य न्यूज़












