- |
- |
बजट सत्र 29 जनवरी से हो रहा शुरू, ओम बिरला ने सभी सांसदों से कोरोना टेस्ट कराने का किया अनुरोध
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 20, 2021 08:16
- Like

संसद सत्र की शुरुआत के बारे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 29 जनवरी से शुरू होने वाले सत्र के दौरान सामाजिक दूरी और सेनिटाइजेशन जैसे सभी एहतियाती नियमों का पालन किया जाएगा।
नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि संसद के बजट सत्र से पहले सभी सांसदों से कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध किया जाएगा तथा इसके लिए संसद परिसर में 27 जनवरी से व्यवस्था की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: आगामी आम बजट से पहले बाजार में रहेगा उतार-चढ़ाव, इससे तय होगी शेयर बाजारों की दिशा
संसद सत्र की शुरुआत के बारे में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि 29 जनवरी से शुरू होने वाले सत्र के दौरान सामाजिक दूरी और सेनिटाइजेशन जैसे सभी एहतियाती नियमों का पालन किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें बजट सत्र पर चर्चा की गई।
नितिन गडकरी, संघ प्रमुख ने लगवाई कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 7, 2021 10:21
- Like

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और नितिन गडकरी ने नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगवाई।
नागपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को यहां कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगवाई। भागवत और संघ के सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी ने नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में टीके की पहली खुराक लगवाई। आज दिन में गडकरी और उनकी पत्नी ने भी इंस्टीट्यूट में टीके की पहली खुराक लगवाई थी।
आज सपत्नी नागपुर के एम्स में जाकर कोरोना वैक्सीन की पहला डोज लगवाई। यह सुरक्षित है, आप भी आगे आइये कोरोना वैक्सीन लगवाइये और देश को कोरोना से बचाने में अपना योगदान दीजिए। pic.twitter.com/jdhU1urBGJ
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 6, 2021
दिल्ली CM केजरीवाल ने कहा- आप दलितों और उन सभी समुदायों के साथ है, जिनका कोई नहीं
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 7, 2021 10:16
- Like

केजरीवाल ने यहां तुगलकाबाद औद्योगिक क्षेत्र में राष्ट्रीय शोषित परिषद के परिसर का उद्घाटन करते हुए आरोप लगाया कि बीते 70 वर्षों में आर्थिक रूप से पिछड़ों को शिक्षा से वंचित रखना राजनीतिक दलों की साजिश रही है।
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) दलितों और उन सभी से संबंध रखती है, जिसके साथ कोई नहीं है। केजरीवाल ने यहां तुगलकाबाद औद्योगिक क्षेत्र में राष्ट्रीय शोषित परिषद के परिसर का उद्घाटन करते हुए आरोप लगाया कि बीते 70 वर्षों में आर्थिक रूप से पिछड़ों को शिक्षा से वंचित रखना राजनीतिक दलों की साजिश रही है ताकि दलित गरीब ही रहें और अमीर और अमीर बन जाएं।
इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दूसरे राज्यों की तरह दिल्ली का भी अपना शिक्षा बोर्ड होगा
मुख्यमंत्री ने कहा, बीते छह साल में हम दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लेकर आए हैं। हमने बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिये काम किया है, जिन्होंने हमेशा कहा कि दलित समुदाय के लिये समाज के दूसरे तबकों के बराबर पहुंचने में शिक्षा एक कुंजी है। उन्होंने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि दलित समाज मेरे साथ है। दलित समुदाय ने आम आदमी पार्टी को स्वीकार किया है। यह आपकी पार्टी है। यह दलितों, गरीबों, वंचितों और उन लोगों की पार्टी है, जिनका कोई नहीं है।
राजनीति का सुपर रविवार, पीएम की बिग्रेड परेड से हुंकार, ममता महंगाई को मुद्दा बना करेंगी पलटवार
- अभिनय आकाश
- मार्च 7, 2021 10:10
- Like

पीएम मोदी के रैली में 15 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है। वहीं ममता बनर्जी की पदयात्रा पेट्रोल, डीजल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ होगी।
पश्चिम बंगाल में राजनीति का सुपर संडे है। चाहे वो पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी हो या इंदिरा गांधी सभी ने कोलकाता के इस बिग्रेड परेड मैदान से हुंकार भरी है। कोलकाता के ऐतिहासिक बिग्रेड परेड मैदान में पीएम मोदी रैली करने वाले हैं तो वहीं सिल्लीगुड़ी में ममता पदयात्रा करने वाली हैं। पीएम मोदी के रैली में 15 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है। वहीं ममता बनर्जी की पदयात्रा पेट्रोल, डीजल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ होगी। पीएम मोदी की रैली के लिए बंगाल के कोने-कोने से बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा कोलकाता में लगने वाला है। ममता की रैली में महिलाएं सिर पर एलपीजी सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करने वाली हैं।
पीएम मोदी की ऐतिहासिक रैली
प्रधानमंत्री मोदी की कोलकाता के बिग्रेड परेड मैदान में आज ऐतिहासिक रैली होने वाली है। आज पीएम मोदी की रैली में फ़िल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी मंच पर हो सकते हैं और कयास लगाए जा रहे हैं की वो आज बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। आज दोपहर दो बजे पीएम मोदी कोलकाता में रैली को संबोधित करेंगे। चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद ये पीएम मोदी की पहली रैली होगी। इस रैली में 10-15 लाख लोगों के जुटने का दावा बीजेपी की तरफ से किया गया है। कोलकाता में जब हुंकार भरेंगे पीएम तो इसका असर सिर्फ कोलकाता ही नहीं बल्कि आस-पास के इलाकों में भी होगा।
ममता का सिल्लीगुड़ी में रोड शो
ममता बनर्जी चाहती हैं की बंगाल के चुनाव में महंगाई मुद्दा बने। इसलिए एलपीजी सिलेंडर की महंगाई को थीम बना कर उन्होंने सिलीगुड़ी में रोड शो करने का फैसला किया है। ममता का ये रोड शो ठीक तभी होगा जब कोलकाता में प्रधानमंत्री रैली कर रहे होंगे। दरअसल, ममता की कोशिश ये दिखाने की है कि केंद्र की बीजेपी सरकार महंगाई पर काबू नहीं कर पा रही है इसलिए लोग एक बार फिर अपनी बेटी को मौका दें। यह रोड शो 4 किलोमीटर लंबा होगा।

