प्राग शतरंज टूर्नामेंट के प्लेआफ में हारने से दूसरे स्थान पर रहे गुजराती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2020

प्राग। भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती प्राग शतरंज महोत्सव के प्लेआफ मुकाबले में हार गये और इस तरह से उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। 

अंतिम दौर रोमांच से भरा रहा जिसके बाद गुजराती सहित पांच खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे। इन सभी के नौ दौर के बाद पांच - पांच अंक थे। 

इसे भी पढ़ें: आनंद ने डुडा से ड्रॉ खेला, टाटा स्टील शतरंज में संयुक्त छठे स्थान पर रहे

इनमें से दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गुजराती और ईरान के 16 वर्षीय अलीरेजा फिरोजा टाईब्रेकर मेंखेले। टाईब्रेकर ब्लिट्ज में खेला जाता है जिसमें फिरोजा ने अपना कौशल दिखाया और दोनों बाजियां जीतकर खिताब हासिल किया। 

इससे पहले गुजराती को चैंपियन बनने के लिये नौवें दौर में जीत की जरूरत थी लेकिन वह पोलैंड के जान क्रिस्टोफ डुडा से हार गये थे। 

प्रमुख खबरें

‘INDIA’ गठबंधन के साझेदारों में मतभेद से पूरे बंगाल में देखने को मिल रहा है त्रिकोणीय मुकाबला

Apple वॉच ने दिल्ली की महिला की बचाई जान, सटीक और उन्नत सुविधाओं के लिए टिम कुक को धन्यवाद दिया, CEO ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस संगठन के असहयोग और अविश्वास के कारण नामांकन वापस लिया : Akshay Kanti Bam

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल