CAFA Nations Cup 2025 के लिए खालिद जमील के कैंप में शामिल हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

By Kusum | Aug 25, 2025

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच खालिद जमील ने 2025 सीएएफए नेशंस कप के लिए अपनी पहली टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें नए फॉरवर्ड खिलाड़ियों को आजमाने के लिए अनुभवी सुनील छेत्री को जगह नहीं दी गई है। 


वहीं मोहन बागान के लिस्टन कोलाको, मनवीर सिंह और सुभाशीष बोस को क्लब द्वारा गैर- फीफा विंडो दायित्वों और एआईएफएफ की लापरवाही का हवाला देते हुए रोके जाने के बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई। 


वहीं इस कड़ी में गुरप्रीत सिंह संधू की वापसी हुई है। 29 अगस्त तजाकिस्तान,1 सितंबर को ईरान और  4 सितंबर को भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा। 


मुख्य कोच खालिद जमील ने इस टूर्नामेंट के लिए दिग्गज सुनील छेत्री को शामिल नहीं किया है। वहीं इस पर कोच खालिद ने स्पष्ट करते हुए कहा कि, वह इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को आजमाने के मौके के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने ये भी संकेत दिया कि छेत्री आने वाले अहम मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। 


इसके अलावा टीम के लिए स्ट्राइकर के विकल्प के रूप में मनवीर सिंह, जितिन एमएस, इरफान यादवाद, विक्रम प्रताप सिंह और लल्लिंजुआला चांगते को चुना गया है। हालांकि, इनमें से कम से कम एक खिलाड़ी विंग्स पर भी खेल सकता है। 


भारत का फुल स्क्वॉड

गोलकीपर- गुरप्रीत सिंह संधू,अमरिंदर सिंह, ह्रथिक तिवारी।

डिफेंडर्स- राहुल भेके, नाओरेम रोशन सिंह, अनवर अली, संदेह झिंगन, चिंगलेनसाना सिंह, हिमिंगथनमाविया राल्टे, मुहम्मद उवैस।

मिडफील्डर- निखिल प्रभु, सुरेश सिंह वांगजाम, दानिश फारूख भट, थौनाओजम जैक्सन सिंह, बोरिस सिंह थांगजम, आशिक कुरुनियान, उदंता सिंह कुमाम, नाओरेम महेश सिंह।

फॉरवर्ड- इरफान यादवाद, मनवीरसिंह, जितिन एमएस, लल्लिंजुआला चांगते, विक्रम प्रताप सिंह। 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत