विदेश मंत्रालय ने दिल्ली स्थित बांग्लादेश मिशन की सुरक्षा पर दी जानकारी

Ministry of External Affairs
ANI
एकता । Dec 21 2025 5:03PM

भारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेशी मीडिया के उन दावों को खारिज कर दिया है जिनमें नई दिल्ली स्थित हाई कमीशन पर हमले की बात कही गई थी। मंत्रालय के अनुसार, मुट्ठी भर लोग बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हिंसा के विरोध में नारेबाजी करने आए थे। पुलिस ने तुरंत स्थिति संभाल ली। भारत ने स्पष्ट किया कि विदेशी दूतावासों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

भारत सरकार ने उन खबरों को पूरी तरह गलत बताया है जिनमें दावा किया गया था कि नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन की सुरक्षा में सेंध लगाई गई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट किया कि हाई कमीशन के बाहर केवल एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हुआ था।

प्रोपेगेंडा का खंडन

विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेशी मीडिया के कुछ हिस्सों में इस घटना को लेकर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हमने इस घटना पर बांग्लादेश मीडिया के कुछ हिस्सों में गुमराह करने वाले प्रोपेगेंडा को देखा है। सच यह है कि 20 दिसंबर को नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के सामने लगभग 20-25 युवा इकट्ठा हुए और मैमनसिंह में दीपू चंद्र दास की भयानक हत्या के विरोध में नारे लगाए, साथ ही बांग्लादेश में सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की भी मांग की।'

इसे भी पढ़ें: RSS को भाजपा से जोड़कर समझना बड़ी गलती, Mohan Bhagwat ने ऐसा क्यों कहा?

मंत्रालय ने साफ किया कि न तो बाड़ तोड़ने की कोशिश हुई और न ही सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ी। पुलिस ने कुछ ही मिनटों में प्रदर्शनकारियों को हटा दिया था।

बयान में आगे कहा गया, 'किसी भी समय बाड़ तोड़ने या सुरक्षा की स्थिति खराब करने की कोई कोशिश नहीं की गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने कुछ ही मिनटों में ग्रुप को तितर-बितर कर दिया। इन घटनाओं के विजुअल सबूत सभी के देखने के लिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं। भारत वियना कन्वेंशन के अनुसार अपने क्षेत्र में विदेशी मिशनों/पोस्टों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।'

इसे भी पढ़ें: असम में PM Modi ने किया फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास, कांग्रेस पर जमकर बरसे

भारत ने दोहराया कि वह वियना कन्वेंशन के तहत अपने देश में मौजूद सभी विदेशी दूतावासों और राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़