Smriti Mandhana मना रहीं 29वां बर्थडे, जानें स्टार बल्लेबाज के रिकॉर्ड्स, लव लाइफ और टोटल नेटवर्थ

By Kusum | Jul 18, 2025

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 18 जुलाई को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। स्मृति ने इस उम्र में ही वो मुकाम हासिल किया है जो लोग पूरी जिंदगी में हासिल नहीं कर पाते। स्मृति ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर पूरी दुनिया में एक अलग पहचान कायम की है। वह ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में बेहतरीन बल्लेबाजों में गिनी जाती है। उन्होंने भारत के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। 


महज 13 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाली मंधाना आज 29 साल तक भी अपनी बल्लेबाजी के दम पर सबको प्रभावित कर रही है। इस खिलाड़ी ने सबसे पहले महाराष्ट्र की सीनियर टीम में अपने लिए जगह बनाई और तीन साल बाद ही वे इस टीम की कप्तान बन गई। स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2013 में डेब्यू किया। साथ ही उनका टेस्ट डेब्यू भी काफी बेहतरीन रहा। इस खिलाड़ी ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड में अर्धशतक बनाकर किया। भारत वो मैच जीता भी था। वहीं वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में स्मृति ने 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली, इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी। 


स्मृति मंधाना भारत में खेली जानी वाली सबसे बड़ी लीग का चेहर भी हैं। भारत में महिलाओं में टी20 क्रिकेट के लिए स्मृति मंधआना एक रोल मॉडल के तौर पर सामने आईं और विमेंस प्रीमियर लीग का शुभारंभ हुआ जिसमें मंधाना दूसरी ऐसी खिलाड़ी बनीं जिसने किसी फ्रेंचाइजी के साथ डील साइन की। 


मंधाना तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 10 हजार रन पूरे करने के करीब पहुंच गई हैं। भारत की इस स्टार खिलाड़ी ने 103 वनडे मैचों में 4,501 रन बनाए हैं। वहीं स्मृति 153 टी20 मैच खेल चुकी हैं। जिनमें वे 3,982 रन बना चुकी हैं। वहीं टेस्ट में अब तक 7 मैच खेलते हुए 629 रन बनाए हैं। स्मृति मंधाना ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 14 शतक और 65 अर्धशतक जड़ दिए हैं। 


लव लाइफ 

स्मृति मंधाना के पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना और मां का नाम स्मिता मंधाना है। महाराष्ट्र के सांगली की रहने वाली स्मृति म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं। दोनों 2019 से रिलेशनशिप में हैं। मंधाना ने पलाश के साथ कई बार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें भी शेयर की हैं। आज स्मृति के 29वें बर्थडे सेलिब्रेशन में भी उनके बॉयफ्रेंड पलाश नजर आ रहे हैं। 


स्मृति मंधाना की नेटवर्थ 

वहीं स्मृति मंधाना की संपत्ति के बारे में बात करें तो, वहीं टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए बीसीसीआई से फीस लेती हैं। ये बोर्ड की A+ ग्रेड लिस्ट में हैं, जिस कारण से स्मृति को एक साल के करीब 50 लाख रुपये मिलते हैं। इसके अलावा मैच फीस अलग मिलती है। बीसीसीआई महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच खेलने के 15 लाख रुपये, एक वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख रुपये और टी20 मैच खेलने के लिए तीन लाख रुपये देती है। 


वहीं मंधाना WPL में आरसीबी की कप्तान हैं और उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया गया था। इसके अलावा वह Nike, Puma और बॉर्नविटा जैसे कई बड़े ब्रांड के लिए एंडोर्समेंट भी करती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्मृति मंधाना की टोटल नेटवर्थ 30 से 35 करोड़ रुपये के बीच है। 

प्रमुख खबरें

Meerut में बच्ची से दुष्कर्म के लिए व्यक्ति को 10 साल की सजा

पासपोर्ट प्राधिकरण नवीनीकरण के लिए यात्रा कार्यक्रम नहीं मांग सकता : Supreme Court

Banda में अज्ञात हमलावरों ने किसान को गोली मारी, हालत नाजुक

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया