स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2021

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने मंगलवार को दिल्ली के ‘हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट’ में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली। भारत में वरिष्ठ नागरिकों और पहले से किसी रोग से पीड़ित 45 से 59 साल से अधिक उम्र के लोगों के एक मार्च से कोविड-19 रोधी टीकाकरण की शुरुआतकी गई थी। वर्धन की पत्नी नूतन गोयल ने पहले टीका लगवाया।

इसे भी पढ़ें: अभिनेता विक्रांत मैसी की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

उन्हें कोवैक्सीन टीके कीदूसरी खुराक दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने भी टीके की खुराक ली। उन्होंने दो मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी। केंद्रीय मंत्री ने कोविड-19 रोधी टीके केपात्रसभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने लोगों से टीके को लेकर कोईभी संशय नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों ही टीके सुरक्षित हैं।

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार