अभिनेता विक्रांत मैसी की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

Vikrant Massey

अभिनेता विक्रांत मैसी ने रविवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और वह पृथक-वास में हैं। मैसी (33) ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का आग्रह किया।

मुंबई।अभिनेता विक्रांत मैसी ने रविवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और वह पृथक-वास में हैं। मैसी (33) ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का आग्रह किया। “मिर्जापुर” वेब श्रृंखला में काम कर चुके मैसी ने लिखा कि एहतियात बरतने के बावजूद शूटिंग के दौरान वह संक्रमण की चपेट में आ गए।

इसे भी पढ़ें: अभिनेत्री राधिका आप्टे ‘मिसेज अंडरकवर’ में जासूस का किरदार अदा करेंगी

उन्होंने लिखा, “शूटिंग के दौरान आवश्यक सतर्कता बरतने के बावजूद मेरी जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पृथक-वास में हूं। पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं उन्हें जल्द से जल्द जांच करानी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़