हर्षित राणा के चयन पर इस पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल, कहा- उनका प्रदर्शन स्क्वाड में जगह बनाने के लायक नहीं

By Kusum | Aug 21, 2025

एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में  श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं कर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को एशिया कप के लिए चुने जाने पर कहा कि, उनका हालिया प्रदर्शन स्क्वाड में जगह बनाने के लायक नहीं है। फिर भी उन्हें स्क्वॉड में लिया गया। 

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पूछा कि हर्षित राणा का केस बहुत ही दिलचस्प है। उनके मामले में चर्चा की जरूरत है क्योंकि वह बार शिवम दुबे के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे और तीन विकेट भी लिए। प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। लेकिन उससे पहले और उसके बाद क्या हुआ?

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, उनका पिछला आईपीएल सीजन बहुतही साधारण रहा। उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। उनके आंकड़े ठीक नहीं हैं। ऐसा नहीं लगता कि उनके आंकड़े इतने दमदार हैं कि उन्हें स्क्वॉड में जगह मिलनी चाहिए। 

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, ये भी सच है कि उन्हें सभी मैच खेलने का मौका मिलने से रहा। हो सकता है कि उन्हें एक मैच का मौका मिल जाए अगर बुमराह उपलब्ध नहीं रहेंगे तब। अगर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलने जा रहा तो आप कहेंगे कि बाहर ही तो बैठना है क्या ही फर्क पड़ रहा है। 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत