Haryana: रेवाड़ी की एक फैक्टरी के बॉयलर में विस्फोट, 40 लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2024

हरियाणा में रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को ऑटो पार्ट्स विनिर्माण कंपनी के बॉयलर में विस्फोट होने से लगभग 40 श्रमिक झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि कई घायलों को रेवाड़ी के सिविल अस्पताल ले जाया गया और कुछ को गुरुग्राम, धारूहेड़ा और रेवाड़ी के अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया। इसने कहा कि गंभीर रूप से घायल एक श्रमिक को पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस), रोहतक रेफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब 5:50 बजे हुई जब फैक्टरी में एक बॉयलर में विस्फोट हो गया। आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। रेवाड़ी के सिविल सर्जन सुरेंद्र यादव ने कहा कि घटना में लगभग 40 कर्मचारी घायल हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां 23 मरीज भर्ती हैं और सभी की हालत स्थिर है।

प्रमुख खबरें

Donald Trump ने युद्ध, अर्थव्यवस्था और सीमा सुरक्षा में ऐतिहासिक जीत का दावा किया - व्हाइट हाउस भाषण के मुख्य अंश

Delhi: आयकर अधिकारी बनकर आभूषण की कार्यशाला लूटने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Maharashtra: वर्धा में ट्यूशन जा रही किशोरी की ट्रक की चपेट में आने से मौत

Delhi-NCR में घना कोहरा, दृश्यता कम हुई