हरियाणा: मुठभेड़ में अपराधी की मौत के मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2023

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी की मौत के संबंध में अपराध शाखा के कर्मियों के खिलाफ हत्या के आरोप में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि लूटपाट के कई मामलों में वांछित अपराधी बलराज को पुलिस ने यहां एक संक्षिप्त मुठभेड़ में मार गिराया और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, बलराज के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी हत्या की है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि बलराम के पिता रमेश की शिकायत पर मंगलवार को अपराध शाखा के प्रभारी राकेश कुमार और उनकी टीम के सदस्यों के खिलाफ थाना धौज में हत्या का मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि पुलिस को शनिवार देर रात सूचना मिली थी कि पावटा महबताबाद गांव का बलराज उर्फ बलविंदर उर्फ बल्लू और उसके दो साथी किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। उन्होंने बताया था कि अपराध शाखा की एक टीम ने कार सवार तीनों बदमाशों का पीछा किया और उन्हें रुकने के लिए कहा।

पुलिस अधिकारी ने बताया था, ‘‘जब तीनों को रुकने के लिए कहा गया, तो उन्होंने अपराध शाखा की टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी और एक गोली पुलिस के वाहन में लगी। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में बलराज को गोली लग गई और उसके साथियों को पकड़ लिया गया।’’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था, ‘‘बलराज को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

फरीदाबाद जिले के पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘मामले की जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट नौरंग शर्मा करेंगे। पोस्टमार्टम चिकित्सकों के एक बोर्ड द्वारा किया जाएगा।’’ बलराज लूट और झपटमारी के चार मामलों में वांछित था।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: लॉज में परिजन से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने की खुदकुशी

Uttar Pradesh: मोटरसाइकिल की खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक घायल

अरावली पर्वतश्रृंखला पर जारी सियासत के बीच सजग हुई सरकार से जगी उम्मीदें

Assam के एक स्कूल में क्रिसमस समारोह से पहले तोड़फोड़ के मामले में चार गिरफ्तार