कारोबार पर भी गर्मी की मार, घर से लोगों ने निकलना किया बंद, सेल हो गई आधी

By रितिका कमठान | Jun 20, 2024

दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। एक तरफ गर्मी से लोग बेहाल हैं वहीं दूसरी तरफ गर्मी का असर कारोबार पर भी पड़ रहा है। दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने न केवल लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित किया है, बल्कि कारोबार पर भी बुरा असर पड़ा है। भीषण गर्मी के प्रकोप के कारण दिल्ली के प्रमुख बाजारों में खरीदारी 40 से 50 प्रतिशत तक कम हो गई है। सिर्फ बाजार ही नहीं बल्कि रेस्तरां बिजनेस भी इससे प्रभावित हुआ है। 

 

दुकानदारों का कहना है कि सुबह से ही गर्मी बढ़ने के कारण बाजारों में खरीदारों की संख्या तेजी से कम हो गई है। फल- सब्दी विक्रेताओं का भी हाल ये ही है। सब्जियां और फल खरीदने के लिए लोग घरों से काफी कम बाहर निकल रहे है, जिससे खरीदारों की संख्या कम हो गई है। वहीं सब्जी और फल विक्रेताओं को दोहरी मार पड़ रही है क्योंकि भीषण गर्मी के कारण सब्जियां और फल एक-दो दिन में ही खराब हो जा रहे हैं, जिससे उन्हें दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 

कई दुकानदारों का कहना है कि गर्मी इस बार काफी दिनों से तेज हो रही है जिस कारण लोग बाजार में नहीं निकल रहे है। ग्राहकों की संख्या काफी कम हो गई है। आमतौर पर ग्राहक पांच बजे के बाद ही बाजार का रुख कर रहे है। दिन में दुकानें सुबह 11 बजे के आसपास खुलती हैं। तब तक गर्मी बढ़ जाती है। दिन भर में इक्का-दुक्का ग्राहक ही बाजार में आते हैं। हालांकि शाम को कुछ ग्राहक आते है। गर्मी के कारण बाजार में 50 प्रतिशत ग्राहक कम आ रहे है। कई बाजारों में ये आलम है कि बीते 15 दिनों के दौरान खरीददारी में 70 फीसदी की गिरावट आई है। कई ग्राहक बाहर निकलते भी हैं तो उनकी तबीयत भी खराब हुई है।

 

रेस्तरां पर भी हो रहा असर

गर्मी के कारण रेस्तरां में आने वाले लोगों की संख्या पर असर पड़ा है। गर्मी के कारण रेस्तरां कारोबार 30 से 40 फीसदी कम हुआ है। हालांकि इन दिनों होम डिलीवरी कर खाना मंगवाने वालों की संख्या 15 प्रतिशत तक बढ़ गई है। 

प्रमुख खबरें

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

नीतीश कुमार की सास का निधन, बेटे निशांत ने नानी मां को दी भावुक श्रद्धांजलि

Toshakhana-2 Case: मिस्टर एंड मिसेज इमरान को 17 साल की सजा, 1-1 करोड़ का जुर्माना