वल्लभ भवन के पास बनेगा हेलिपैड, जमीन आवंटन की प्रक्रिया हुई शुरू

By सुयश भट्ट | Sep 24, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल में वल्लभ भवन एनेक्सी के पीछे खाली पड़ी जमीन पर हेलीपैड बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य वीआईपी यहां से सीधे हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे। हेलीपैड निर्माण के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूरी प्रक्रिया में लगभग एक साल का समय लग सकता है।

इसे भी पढ़ें:धार जिले में चांदी के कड़ों के लिए बुजुर्ग महिला के काटे दोनो पैर, उतारा मौत के घाट 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री को प्रदेश में कहीं हवाई दौरे पर जाने के लिए स्टेट हैंगर तक जाना पड़ता है। वल्लभ भवन या श्यामला हिल्स स्थित आवास से स्टेट हैंगर तक आने-जाने में समय लगना स्वाभाविक है। इस दौरान आम ट्रैफिक को भी रोका जाता है। जिससे लोगों को भी परेशानी होती है।

इसे भी पढ़ें:उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री निवास पर हुई कोर ग्रुप की बैठक, तमान बड़े नेता रहे मौजूद 

दरअसल राज्य सरकार ने विधानसभा, वल्लभ भवन और पुरानी जेल के बीच की लगभग 10 एकड़ जमीन हेलीपैड के लिए चिह्नित की है। इसी स्थान पर प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों की मूर्तियां भी लगाई जा रहीं हैं। एसडीएम ने हेलीपैड के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

Tesla के मालिक Elon Musk अचानक चीन पहुंचे, प्रधानमंत्री Li Qiang से की मुलाकात

Pilibhit नगर कोतवाली इलाके में तेंदुए ने घर में घुसकर चाचा-भतीजे को किया घायल

मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने Priyanka पर साधा निशाना, ‘नकली’ गांधी बताकर वोट पाने का लगाया आरोप

Unnao में बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, छह लोगों की मौत और 20 घायल