The Witcher 3 Teaser । गेराल्ट के किरदार में आखिरी बार नजर आएंगे Henry Cavill, सीजन के बाद शो को कहेंगे अलविदा

By एकता | Apr 26, 2023

नेटफ्लिक्स अपनी ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज 'द विचर' के तीसरे सीजन के साथ लौट रहा है, जिसका टीज़र 26 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है। इसी के साथ वेब सीरीज की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई। द विचर के टीज़र में दर्शकों को मुख्य लीड हेनरी कैविल, आन्या शलोत्रा और फ्रेया एलन की झलक देखने को मिल रही है। सीरीज के नए सीजन के टीज़र को देखकर दर्शक जितने खुश है, उतने ही वह दुखी भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभिनेता हेनरी कैविल इस सीजन के बाद 'रिविया के जेराल्ट' के अपने किरदार को हमेशा के लिए अलविदा कह रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Citadel Promotion । रोम में Priyanka Chopra ने ढाया कहर, Nick Jonas के लिए नजरें हटाना हुआ मुश्किल


इस दिन रिलीज होगा 'द विचर' का तीसरा सीजन

द विचर के एक मिनट के टीज़र की शुरुआत रिविया के गराल्ट (हेनरी) के विचर बनने से होती है। टीज़र में गराल्ट को कहते हुए सुना जा सकता है कि आज... पहली बार... मुझे खौफ का एहसास हो रहा है। इसके बाद टीज़र में नए सीजन के कुछ दृश्यों की झलक दिखाई गयी हैं। कभी न डरने वाले गेराल्ट को इस सीजन में खौफ खाते देखा काफी दिलचस्प होने वाला है। द विचर के टीज़र के साथ तीसरे सीजन की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया। सीरीज का तीसरा सीजन दो भागों में रिलीज किया जाएगा। पहला भाग 29 जून को और दूसरा 27 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर दुनियाभर में रिलीज होगा।


 

इसे भी पढ़ें: K-Pop Singer Moonbin Death | फेमस पॉप स्टार का 25 साल की उम्र में हुआ निधन, मौत के कारणों का खुलासा नहीं


इस सीजन के बाद गेराल्ट को अलविदा कहेंगे हेनरी

द विचर के तीसरे सीजन के बाद हेनरी अपने किरदार 'गेराल्ट' को हमेशा के लिए अलविदा कह रहे हैं। इस बात से फैंस काफी दुखी हैं। बता दें, दूसरे सीजन के अंत के बाद मेकर्स ने अभिनेता के शो को छोड़ने की पुष्टि कर दी थी। हेनरी के शो छोड़ने के बाद से सीरीज ज्यादा चर्चा में थी। खबर है कि हेनरी की जगह अभिनेता लियम हेम्सवर्थ 'गेराल्ट' की भूमिका निभाएंगे। बता दें, हेनरी के जाने और लियम के आने से फैंस काफी दुखी हैं। फैंस का कहना है कि गेराल्ट के किरदार के साथ हेनरी के अलावा कोई और न्याय नहीं कर सकता है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: मोटरसाइकिल की खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक घायल

अरावली पर्वतश्रृंखला पर जारी सियासत के बीच सजग हुई सरकार से जगी उम्मीदें

Assam के एक स्कूल में क्रिसमस समारोह से पहले तोड़फोड़ के मामले में चार गिरफ्तार

Hardoi में ईदगाह के पास युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया