सीरिया पर हमलों को लेकर इजराइल को हिजबुल्ला की चेतावनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2019

बेरूत। लेबनान में उग्रवादी गुट हिजबुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्ला ने सीरिया पर लगातार हमलों को लेकर इजराइल को चेतावनी दी है कि गलत आकलन से क्षेत्र में युद्ध हो सकता है। नसरल्ला ने शनिवार को बेरूत स्थित अल मयादीन टीवी स्टेशन को दिए तीन घंटे से अधिक समय के साक्षात्कार में कहा कि ईरान, सीरिया और हिजबुल्ला ‘‘किसी भी समय’’ सीरिया पर इजराइल की कार्रवाई को लेकर अलग रुख अपना सकते हैं। उन्होंने संकेत दिया कि तेल अवीव निशाना बन सकता है।

 

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को संबोधित करते हुए नसरल्ला ने कहा ‘‘सावधान रहें। सीरिया में जो आप कर रहे हैं उसे जारी न रखें। गलत आकलन न करें और क्षेत्र में युद्ध की या बड़े टकराव की नौबत न लाएं।’’ 

 

यह भी पढ़ें: बहुलता भारत की सबसे बड़ी ताकत, संसाधनों पर सभी का बराबर हकः राष्ट्रपति

 

नसरल्ला ने कहा कि ईरान और हिजबुल्ला सहित उसके सहयोगियों का क्षेत्र में प्रभाव बढ़ने से हालात में बदलाव आया है। उसने आगाह किया ‘‘इसका मतलब है कि कोई भी युद्ध एक से अधिक मोर्चे पर हो सकता है।’’ इजराइल ने हाल ही में सीरिया में संदिग्ध ईरानी सैन्य ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं। इजराइल ईरान को अपना सबसे बड़ा शत्रु मानता है।

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान