लॉकडाउन में बिग बॉस की मशहूर जोड़ी हिमांशी-आसिम ने कराया मैगजीन के लिए फोटोशूट

By रेनू तिवारी | Apr 16, 2020

इस समय पूरा देश ही बिग बॉस के घर में तब्दील हो चुका है, हर कोई घर के अंदर से ही कोरोना

को हराने का टास्क कर रहा है। टीवी के बिग बॉस के कंटेस्टेंट की बात करें तो वह भी अपने घरों में कैद है। बिग बॉस के घर से कपल बनकर निकले पंजाबी सिंगर-एक्ट्रेस हिमांशी खुराना और सेकेंड रनअप आसिम रियाज लॉकडाउन के दौरान साथ ही है। आसिम रियाज और हिमांशी की जोड़ी को फिटलुक मैगजीन मे अपने कवर पेज पर जगह दी है। बिग बॉॉस फैम ये कपल फोटोशूट में काफी हॉट लग रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: रणवीर सिंह को 'बैजू' से आलिया के प्यार में 'बावरा' बनाएंगे संजय लीला भंसाली, पढ़े फिल्म की पूरी डिटेल

हिमांशी और आसिम ने कई ड्रेस कोड में ये नया फोटोशूट करवाया है। आसिम रियाज ने फोटोशूट के दौरान फॉर्मल क्रिम वाइट कलर का शूट पहना है वहीं हिमांशी ने ऑफ शॉल्डर गाउन पहना हुआ है। दोनों तस्वीर में किलर लुक दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। फैंस को भी दोनों का घर पर करवाया गया ये फोटोशूट काफी पसंद आ रहा है। हिमांशी खुराना ये फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं।

 

आपकों बता दें बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। इस दौरान आसिस और सिद्धार्थ के दोस्ती भी खत्म होने लगी थी। हिमांशी से आसिम को एक तरफा प्यार हो गया था। हिमांशी किसी और से साथ रिलेनशिप में थी इस लिए उन्होंने आसिम को इंकार कर दिया था। घर से बाहर आने के बाद हिमांशी खुराना ने अपने बॉयफ्रेंस के साथ अपना रिश्ता खत्म और और आसिम को सपोर्ट करने एक बार फिर बिग बॉस के घर में पहुंची। जहां आसिम ने हिमांशी को प्रमोज किया और हिमांशी ने भी उन्हें हां में जवाब दिया। तब ये हिमांशी और आसिम साथ है। दोनों बिग बॉस से बाहर निकतने के बाद काफी बार साथ नजर आये हैं। हिमांशी की लॉकडाउन के दौरान की पोस्ट देखी जाए तो लगता है दोनों लॉकडाउन के दौरान साथ रह रहे हैं।

प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश