हम Adani Group पर अपनी रिपोर्ट को लेकर कायम: हिंडनबर्ग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 26, 2023

अडाणी समूह की कानूनी कार्रवाई की चेतावनी के बीच अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपनी रिपोर्ट पर पूरी तरह कायम है। उसने कहा कि हमारे पास कानूनी प्रक्रिया के दौरान मांगे जाने वाले दस्तावेजों की एक लंबी सूची है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि अडाणी समूह ‘खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल रहा है। अडाणी समूह के बयान के बाद अपने जवाब में अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग ने कहा कि अडाणी समूह ने रिपोर्ट में रखे गए 88 सीधे सवालों में से किसी का भी जवाब नहीं दिया है।

इससे पहले अडाणी समूह ने बयान जारी कर कहा था कि वह अपनी प्रमुख कंपनी के शेयर बिक्री को नुकसान पहुंचाने के प्रयास के तहत ‘बिना सोचे-विचारे’ काम करने के लिये अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ ‘दंडात्मक कार्रवाई’ को लेकर कानूनी विकल्पों पर गौर कर रहा है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘हमें अपनी रिपोर्ट जारी किये 36 घंटे हो गये हैं, लेकिन अडाणी ने एक भी मामले का जवाब नहीं दिया, जिसे हमने उठाया है।

कंपनी ने कहा, ‘‘अपनी रिपोर्ट के निष्कर्ष में हमने सीधे तौर पर 88 सवाल पूछे हैं। हमें भरोसा है कि ये कंपनी को पारदर्शी होने का मौका देंगे। लेकिन अबतक अडाणी ने इनमें से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है।’’ हिंडनबर्ग ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट पर पूरी तरह कायम है। उसे पूरा विश्वास है कि अगर कोई कानूनी कार्रवाई की जाती है, उसमें कोई दम नहीं होगा। कंपनी ने कहा, ‘‘अगर अडाणी समूह गंभीर है, तो उसे अमेरिका में भी मुकदमा दायर करना चाहिए जहां हम काम करते हैं। हमारे पास कानूनी प्रक्रिया के दौरान मांगे जाने वाले दस्तावेजों की एक लंबी सूची है।

प्रमुख खबरें

भारत में चल रहे हैं चुनाव, मोदी के एक बुलावे पर 10 देशों के नेता दिल्ली दौड़े चले आए

दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का जवाब लोग अपने वोट से देंगे : सुनीता केजरीवाल

Newsroom | India-Maldives Relations | शायद मालदीव को आयी अक्ल!! मोहम्मद मुइज्जू सरकार के विदेश मंत्री SORRY बोलने आ सकते हैं भारत?

नेताजी की अंतरात्मा (व्यंग्य)