वाराणसी में ममता बनर्जी को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, बीच सड़क पर खड़े होकर कहा- डरने वाली नहीं हूं

By अभिनय आकाश | Mar 02, 2022

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वाराणसी पहुंचीं। बनारस पहुंचते ही ममता दीदी गंगा आरती के लिए दशाश्वमेध पहुंची। घाट पर ममता बनर्जी के लिए अलग से कुर्सी लगाई गई थी। लेकिन वो सीढ़ी पर ही बैठकर गंगा आरती में शामिल हुईं। लेकिन ममता बनर्जी को वाराणसी में विरोध का सामना करना पड़ा है। खबरों के अनुसार वाराणसी में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। 

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज: महाशिवरात्रि पर करीब 3.40 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

वाराणसी में हुए विरोध पर ममता बनर्जी ने कहा कि वो डरने वाली नहीं हैं और न ही भागने वाली हैं। चेतगंज में विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान ममता बनर्जी वाहन से उतर कर सड़क पर खड़ी हो गईं। ममता ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि मैं वापस जाने के लिए नहीं आई हूं, भाजपा वाले जिस तरह से मेरा स्वागत किए हैं उससे वह डर गए हैं और उनके मन में हार का डर दिख रहा है।

इसे भी पढ़ें: चुनावी सभा में राजनाथ बोले- इस बार नया इतिहास लिखने जा रहा है उत्तर प्रदेश का मतदाता

बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वो विधानसभा चुनाव में वाराणसी में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए आई हैं। बनर्जी 108 नगर निकायों के चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद शाम को वाराणसी के लिए रवाना हुईं। टीएमसी के सूत्रों ने बताया कि बनर्जी वाराणसी में बृहस्पतिवार को अखिलेश यादव के साथ एक रैली करेंगी और शुक्रवार शाम को कोलकाता लौटेंगी। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। बनर्जी ने यूपी दौरे से पहले कहा था कि मैं समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए प्रचार करने वाराणसी जा रही हूं। मैं विश्वनाथ मंदिर घाट भी जाऊंगी और वहां दीया जलाऊंगी। 

 

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका