जो बाइडन के शपथ समारोह में शामिल होने जा रही है फुटबॉलर सारा फुलर, खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर जताई खुशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2021

नेशविल (अमेरिका)। ‘पावर फाइव कॉन्फ्रेंस फुटबॉल गेम’ में गोल दागने वाली पहली महिला खिलाड़ी सारा फुलर ने बताया कि उन्हें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ समारोह में आमंत्रित किया गया है। बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे। फुलर ने रविवार को सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘अमेरिका की सबसे बड़ी परम्परा का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रण मिलना एक गर्व की बात है।’’

इसे भी पढ़ें: परंपरागत भारतीय रंगोली के साथ होगी बाइडेन-हैरिस के शपथग्रहण समारोह की शुरुआत

उन्होंने लिखा, ‘‘ यह एतिहासिक शपथ समारोह सभी अमेरिकी महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद खास है। रूढि़यां टूट रही हैं।’’ कोविड-19 के कारण और छह जनवरी को अमेरिका के संसद भवन पर हुए हमले के मद्देनजर इस समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या इस बार बेहद कम होगी। फुलर 28 नवम्बर को ‘पावर फाइव’ के लिए खेलने वाली पहली महिला बनी थी।

प्रमुख खबरें

Israel पर हमास के हमले में अपने कर्मियों की संलिप्तता के आरोपों की जांच कर रहा है UN

भारतीय स्पिनर छोटे प्रारूपों में गेंद को स्पिन की जगह तेज करा रहे : Muralitharan

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये पर

India नैदानिक परीक्षण के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा : दवा उद्योग