एचआईवी मरीजों को दिल का दौरा पड़ने का है खतरा अधिक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2019

वॉशिंगटन। एचआईवी पीड़ित लोगों को हृदय और रक्तवाहिनी संबंधी बीमारियों का खतरा उन लोगों की तुलना में अधिक होता है, जो इस वायरस से संक्रमित नहीं हैं। पत्रिका ‘सर्कुलेशन’ में प्रकाशित नए वैज्ञानिक बयान के अनुसार प्रभावशाली एंटीरेट्रोवायरल थेरैपी ने एचआईवी को जानलेवा बीमारी से एक ऐसी बीमारी में तब्दील कर दिया है जिसे काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: भीषण गर्मी की चपेट में भारत, कुछ हिस्सों में बारिश होने से मिली राहत

इसमें बताया गया कि खान-पान, जीवनशैली संबंधी गड़बड़ियां और तम्बाकू के इस्तेमाल जैसे पारम्परिक कारक और एचआईवी संबंधी कारक जब मिलते हैं तो संक्रमित मरीजों में हृदय और रक्त वाहिनियों संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें: भीषण गर्मी से जूझ रहा भारत, चूरू में सबसे ज्यादा 50.3 डिग्री सेल्सियस पर पारा

तम्बाकू का इस्तेमाल हृदय संबंधी बीमारियों का बड़ा कारक है और एचआईवी संक्रमित लोग अक्सर तम्बाकू का इस्तेमाल करते है। इसके अलावा एचआईवी से संक्रमित लोगों में शराब का अधिक इस्तेमाल, नशा करना, घबराहट, कम शारीरिक गतिविधियों जैसी समस्याएं आमतौर पर होती हैं और इसी कारण उन्हें हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा अधिक है। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana