Hockey Update: भारतीय महिला हॉकी टीम को नीदरलैंड ने हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2023

केपटाउन। भारतीय महिला हॉकी टीम को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद सोमवार को यहां तीन मैच की श्रृंखला के पहले मैच में दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैच की श्रृंखला 3-0 से जीतने के बाद सविता पूनिया की अगुआई वाली टीम को दौरे की अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। भारत ने बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए मुकाबले की अच्छी शुरुआत की और 24 मिनट में युवा खिलाड़ी ब्यूटी डुंगडुंग के शानदार मैदानी गोल से बढ़त बनाई।

इसे भी पढ़ें: Australian Open: कोरडा की कलाई में चोट, खाचानोव सेमीफाइनल में

भारतीय टीम हालांकि अधिक समय तक जश्न नहीं बना सकी और नीदरलैंड की टीम ने 29वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर फेलिस एल्बर्स के गोल से बराबरी हासिल कर ली। तीसरे क्वार्टर में दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन गोल करने में किसी टीम को सफलता नहीं मिली। अंतिम क्वार्टर में हालांकि नीदरलैंड ने दबदबा बनाते हुए दो गोल और दागकर जीत दर्ज की। गोल यिबी जेनसन और फ्रीक मोएस ने किए।

प्रमुख खबरें

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?