Australian Open: कोरडा की कलाई में चोट, खाचानोव सेमीफाइनल में

sebastian korda
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

खाचानोव का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास या गैर वरीय जिरि लेहेका से होगा। वह उस समय 7 . 6, 6 . 3, 3 . 0 से आगे थे जब कोरडा को कोर्ट छोड़ना पड़ा।

मेलबर्न। सेबेस्टियन कोरडा की कलाई में चोट के कारण तीसरे सेट में कोर्ट छोड़ देने के बाद 18वीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचानोव ने आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। खाचानोव का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास या गैर वरीय जिरि लेहेका से होगा। वह उस समय 7 . 6, 6 . 3, 3 . 0 से आगे थे जब कोरडा को कोर्ट छोड़ना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: French cup football: विश्व कप स्टार एमबाप्पे के पांच गोल से पीएसजी की शानदार जीत

तीसरे दौर में अमेरिकी ओपन चैम्पियन और दो बार के आस्ट्रेलियाई ओपन उपविजेता दानिल मेदवेदेव को हराने वाले कोरडा को दूसरे सेट में चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी। विम्लबडन चैम्पियन एलेना रिबाकिना ने फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको को 6 . 2, 6 . 4 से हराकर पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उनका सामना जेसिका पेगुला या विक्टोरिया अजारेंका से होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़