By मिताली जैन | Nov 02, 2025
ग्लोइंग स्किन की चाहत तो हम सभी की होती है, लेकिन उसके लिए हम हार्श केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना नहीं चाहती हैं। ऐसे में फूलों का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है। फूलों से ज्यादा कोमल शायद ही कोई चीज आपकी स्किन के लिए हो। अपनी स्किन का बेहतर ख्याल रखने के लिए आप घर पर ही फूलों की मदद के स्क्रब बना सकती हैं। फूल ना सिर्फ देखने में खूबसूरत लगते हैं, बल्कि इससे आपकी स्किन को भी काफी फायदा मिलता है। वे आपकी स्किन को पैम्पर करने के साथ-साथ हाइड्रेशन व पोषण प्रदान करते हैं। साथ ही साथ, इसके कुछ एंटी-एजिंग बेनिफिट्स भी होते हैं।
आप अपने स्किन केयर रूटीन में कई तरह के फूलों जैसे गुलाब, चमेली, लैवेंडर और हिबिस्कस आदि को शामिल कर सकती हैं। फूलों से बने ये स्क्रब स्किन को धीरे-धीरे एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ स्किन को रिफ्रेशिंग अहसास करवाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही फ्लोरल स्क्रब के बारे में बता रही हैं, जो आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करेंगे-
हिबिस्कस स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखता है, जिससे आपकी स्किन टाइट होती है और फाइन लाइन्स कम होती है। साथ ही साथ, कॉफी सूजन को कम करने के साथ-साथ उसे एक्सफोलिएट करती है। इससे ब्लड फ्लो बढ़ता है और स्किन में चमक आती है।
1/2 कप पिसी हुई कॉफी
1/4 कप सूखी हिबिस्कस पंखुड़ियां
2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
1 बड़ा चम्मच शहद
स्क्रब बनाने के लिए कॉफी के साथ हिबिस्कस पंखुड़ियां, नारियल तेल और शहद को मिक्स करें।
अब अपनी स्किन पर इसे लगाकर धीरे से स्क्रब करें।
इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप कैमोमाइल की मदद से स्क्रब बनाएं। इसमें बादाम शामिल करने से आपको पर्याप्त पोषण मिलता है। यह स्क्रब आपकी स्किन की जलन को शांत करने के साथ-साथ स्किन को पर्याप्त नमी देता है।
1/2 कप सूखे कैमोमाइल फूल
1/4 कप बादाम पाउडर
2 बड़े चम्मच शहद
1 बड़ा चम्मच दूध
स्क्रब बनाने के लिए सभी सामग्री को मिक्स करके पेस्ट बना लें।
अब अपनी नम स्किन पर इसे लगाएं।
हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
चमेली आपकी स्किन को पोषण देने के साथ-साथ टैन को हटाता है, जिससे स्किन की रंगत एकसमान होती है। वहीं, चावल का आटा एक नेचुरल ब्राइटनिंग एजेंट है जो डलनेस को दूर करता है।
1/2 कप चावल का आटा
2 बड़े चम्मच सूखे चमेली के फूल
2 बड़े चम्मच दूध या गुलाब जल
1 बड़ा चम्मच शहद
स्क्रब बनाने का तरीका-
सबसे पहले सभी सामग्री को मिलाकर थिक पेस्ट बना लें।
अब अपनी नम स्किन पर इसे लगाएं और धीरे से स्क्रब करें।
करीबन 5 मिनट बाद स्किन को क्लीन कर लें।
- मिताली जैन