हांग कांग चीन का हिस्सा, चुनाव में क्या हो रहा है मायने नहीं रखता: विदेश मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2019

तोक्यो। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को कहा कि हांग कांग चीन का हिस्सा है और वहां सप्ताहांत में हुए सामुदायिक स्तर के चुनावों में ‘‘क्या हो रहा है, मायने नहीं रखता’’ है । 

इसे भी पढ़ें: हांगकांग में जिला परिषद चुनावों के लिए हो रहा है मतदान

वांग ने तोक्यो में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि हांगकांग से छेड़छाड़ करने और उसकी समृद्धि एवं स्थिरता को नुकसान पहुंचाने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी।

प्रमुख खबरें

यूरोप दौरे पर भारतीय जूनियर महिला टीम की कप्तान होंगी ज्योति

Auto Expo: 10 साल बाद दिल्ली में वापस आने के लिए तैयार है ऑटो एक्सपो

Surya Tilak: मध्य प्रदेश के इस मंदिर में रोजाना होता है श्रीराम का सूर्य तिलक, सदियों से चली आ रही ये परंपरा

Kanguva Box Office Prediction | बाहुबली, पुष्पा और केजीएफ जैसी बड़ी फिल्मों को मात देगी एक्शन मूवी कांगुवा? हॉलीवुड के विजुअल एक्सपीरियंस का मिलेगा अनुभव